Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad SSP Reviews Security Measures at Civil Court

एसएसपी ने लिया कोर्ट परिसर की सुरक्षा का लिया जायजा

धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को धनबाद सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई निर्देश दिए, जिसमें बार एसोसिएशन परिसर के एक गेट को बंद करने और अधिवक्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 16 April 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
एसएसपी ने लिया कोर्ट परिसर की सुरक्षा का लिया जायजा

धनबाद, प्रतिनिधि एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को धनबाद सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया। शाम में न्यायालय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए एसएसपी अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे। उनके साथ सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार आदि थे।

एसएसपी ने धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार के साथ बार एसोसिएशन परिसर एवं सिविल कोर्ट परिसर का मुआयना किया। बार एसोसिएशन परिसर से निकलने वाले एक गेट को एसएसपी ने सुरक्षा के लिहाज से बंद करने का निर्देश दिया। वहीं अधिवक्ताओं को अपनी गाड़ी में गेट पास लगाने का भी निर्देश एसएसपी की ओर से दिया गया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा उनका मुख्य उद्देश्य है। धनबाद कोर्ट में आने और यहां से बाहर निकलने वाले हर गेट पर पुलिस की तैनाती है। कोई अपराधी अधिवक्ता के वेश में कोर्ट परिसर अथवा बार परिसर में कोई अवांछित सामग्री लेकर न घुस पाए, इसके लिए बार एसोसिएशन को गेट पास जारी करने के लिए कहा गया है। अधिवक्ता और सिविल कोर्ट कर्मचारी अपनी गाड़ी पर गेट पास लगाएं। उन्होंने सिविल कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को भी सुरक्षा के लिहाज से कई आवश्यक निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें