Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाContractors Demand Resolution of 11 Issues from Union Minister Ajay Tamta

ठेकेदारों ने की 11 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग

हिल्स कांट्रेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपा और 11 समस्याओं को उजागर किया। ठेकेदारों ने छोटी निविदाएं, लंबित भुगतान, और पंजीकरण प्रक्रिया को सरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 19 Sep 2024 03:02 PM
share Share

हिल्स कांट्रेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदारों की 11 सूत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। छोटी निविदाएं लगाने, लंबित भुगतान आदि की मांग की। गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री से मिले सदस्यों ने कहा कि आपदा कार्यों, वार्षिक अनुरक्षण भुगतान 2021-22 से अब तक लंबित है। पंजीकरण की प्रक्रिया काफी कठिन है। इससे ठेकेदारों को परेशान से जूझना पड़ता है। ठेकेदारों ने छोटी निविदाएं लगाने, पांच करोड़ तक के कार्य सिंगल बिड व दस करोड़ तक के कार्य मूल निवासियों को देने, पीसी का कार्य पहले की तरह करने, लंबित भुगतान तत्काल करने, पंजीकरण की प्रक्रिया सरल करने, रॉयल्टी नहीं लेने, समयावधि वेंरियेशन व एक्स्ट्रा आइटम की प्रक्रिया पहले की तरह करने, निविदा में अनुभव की सीमा को हटाने, बीमा, प्रत्येक कार्यदायी खंड में ठेकेदारों के बैठने के लिए कक्ष, केंद्र सरकार की योजनाओं में अधिक से अधिक कार्य स्थानीय ठेकेदारों को देने आदि की मांग की। यहां प्रयाग सिंह बिष्ट, अकरम खान, गोपाल सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह बेलवाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, नवाज खान, राजेंद्र सिंह कनवाल, गणेश सिंह, धर्मेंद्र बिष्ट, संदीप श्रीवास्तव, किशन सिंह बिष्ट आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें