Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi s cabinet minister Ashish Patel now gets death threats call received on bhabhi s phone

योगी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को अब जान से मारने की धमकी, भाभी के फोन पर आई कॉल

अपनी साली और सपा विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों के बाद कई दिनों तक सुर्खियों में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को अब जान से मारने की धमकी मिली है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, चित्रकूट, संवाददाता।Fri, 21 Feb 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
योगी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को अब जान से मारने की धमकी, भाभी के फोन पर आई कॉल

यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल को जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी भाभी के फोन पर कॉल करके आशीष पटेल के साथही उनके बड़े भाई अरुण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह को की भी हत्या की धमकी दी गई है। चित्रकूट में रैपुरा थाने की पुलिस ने मंत्री का मामला होने के कारण तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली और फोन करने वाले का नंबर ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम को लगा दिया है। धमकी देने वाले से जब उसकी पहचान और नाम पूछा गया तो यह भी कहा कि मेरी रिकार्डिंग पुलिस अधिकारियों से लेकर चाहे एसटीएफ को दे देना सभी पहचान लेंगे।

कुछ दिनों पहले अपनी ही साली सपा विधायक पल्लवी पटेल के कई आरोपों को लेकर आशीष पटेल लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। पल्लवी ने आशीष पटेल पर अपने विभाग में लेक्चरर को एचओडी बनाने और एक-एक लेक्चरर से 25-25 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया था। इसके बाद आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार के नीचे काम करने वाले सूचना विभाग और यूपी एसटीएफ तक को निशाने पर ले लिया था। इन लोगों पर अपने खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया था। पार्टी की बैठक में तो मंच से ही एसटीएफ को सीने पर गोली मारने की खुली धमकी तक दे डाली थी।

ये भी पढ़ें:इस्तीफा डरपोक देते हैं; अनुप्रिया संग बैठकर सरकार को चुनौती देने लगे आशीष पटेल

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मूलरूप से रैपुरा थाना क्षेत्र के हनुमान गंज लौरी के रहने वाले हैं। उनकी भाभी पुष्पलता सिंह मौजूदा समय में लौरी से प्रधान हैं और ग्राम प्रधान संघ की रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं। पुष्पलता ने बताया कि 18 फरवरी को पति अरुण कुमार के साथ रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में कपसेठी गईं थीं। शाम करीब छह बजे उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया।

ये भी पढ़ें:मेरे सीने पर गोली मारे STF, राज्यपाल से मिलीं पल्लवी तो और आक्रामक हुए आशीष पटेल

फोन करने वाले ने उनके देवर आशीष पटेल और अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल के लिए अपशब्द कहे। इसके बाद आशीष पटेल और मेरे पति मुन्ना सिंह को जान से मारने की धमकी दी। ऑडियो रिकार्डिंग व मोबाइल नंबर पुलिस को दिया है। तहरीर में उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की है। कहा कि धमकी उन्हें राजनीतिक दुश्मन दिलवा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल का कहना है कि अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

चार मिनट और पांच सेकंड हुई बात, पर नहीं बताया नाम

धमकी देने वाले ने कैबिनेट मंत्री की भाभी से चार मिनट और पांच सेकेंड बात की। फोन लेकर कैबिनेट मंत्री के भाई ने कई बार उससे नाम पूछा, लेकिन उसने नहीं बताया। यह जरूर कहा कि रिकार्डिंग पुलिस अधिकारियों से लेकर चाहे एसटीएफ को दे देना, उसे किसी बात की चिंता नहीं है। पुलिस खुद ही नंबर से सबकुछ निकाल लेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें