यूपी विधानसभा में हंगामा पर भड़के योगी, सपा के आचरण पर खूब हमला बोला, दिखाया आईना भी
- यूपी परिषद में सीएम योगी सपा पर फिर खूब बरसे। योगी ने हंगामा करने पर सपा को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हम अपनी बातों को शिष्ट आचरण से भी कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का आचरण न तो किसी भी स्थिति में लोकतांत्रिक था और न ही संवैधानिक।

यूपी विधानपरिषद में सीएम योगी सपा पर बरसे। दोनों सदनों में हंगामे पर भड़के योगी ने कहा कि सदन में एक परिपाटी चल गई है कि महामहिम जी के भाषण का विरोध करना। विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने महाकुंभ आयोजन पर किये जा रहे दुष्प्रचार व राज्यपाल के अभिभाषण पर किए गए व्यवहार पर विपक्ष को आइना दिखाया। सीएम योगी ने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ विपक्ष का व्यवहार किसी भी आदर्श लोकतंत्र को स्वीकार नहीं होगा। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को पढ़ते हुए कहा कि महाकुम्भ में सभी को अपनी दृष्टि के अनुरूप चीजें देखने मिली है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ दुनिया में अबतक हुए सभी आयोजनों के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। प्रयागराज महाकुम्भ ने प्रदेश में नए पंच तीर्थ को जोड़ा है, जिसके माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या, काशी, गोरखपुर, मथुरा दर्शन करने लिए पहुंच रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है और अपने संवैधानिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए ही वर्ष के शुरुआत में पहले सत्र में उनके द्वारा दोनों सदनों को एक साथ संबोधित किया जाता है। सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र संवाद पर आधारित होता है, यह आवश्यक नहीं कि सभी लोग एक-दूसरे से सहमत हों, लेकिन मर्यादा और शालीनता का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद के प्रति जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा और नारेबाजी का प्रयोग किया गया, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें जो लोकतांत्रिक व्यवस्था दी है, उसका सम्मान करना सभी दलों का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह आचरण लोकतंत्र और संविधान, दोनों के विरुद्ध है। एक आदर्श लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से इसका उपहास उड़ाती थी, कहती थी क्या 40 करोड़ लोग आ जाएंगे? क्या व्यवस्था हो जाएगी? ये लोग पहले उपहास उड़ाते हैं, फिर स्वीकार भी करते हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष भी खुद गए और स्नान कर आये। इसी तरह नेता विरोधी दल अब कहने लगे कि पहले सनातनी हैं फिर समाजवादी। समाजवादी पार्टी के समय योजनाओं का नाम समाजवादी हो गया था। आज हर प्रदेश वासियों को बिना भेदभाव लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से,जनप्रतिनिधियों के द्वारा, सरकारी कर्मचारियों को दीनदयाल स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। आज हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज हैं। मेडिकल स्टाफ नियुक्त हैं। स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। हर जिले में ब्लड बैंक की स्थापना, तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति हो रहा है। एसजीपीजीआई में मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति है। हमारी सरकार ने एसजीपीजीआई में 8 ब्लॉक बनवाये,1200 बेड के अस्पताल के रूप में कार्य हो रहा है।
योगी ने कहा कि महाकुंभ ने प्रदेश में पंचतीर्थ बना दिये,प्रयागराज के साथ काशी, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा, वृंदावन..इन सभी जगह समान रूप से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अयोध्या काशी में 52 दिनों में अपार श्रद्धालु पहुंचे। मक्का में 24 दिन में 1 करोड़ 40 लाख ,वेटिकन सिटी में 80 लाख जबकि अयोध्या में इसका 12 गुना यानी 16 करोड़ श्रद्धालु पहुँचे,यह उत्तरप्रदेश के नया सामर्थ्य दिखाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।