पति ने जिसे मुखाग्नि दी वह उसकी पत्नी नहीं कोई और निकली, पोस्टमार्टम में गर्भ नहीं मिलने से खुलासा
- कोमल 6 महीने की गर्भवती थी। जबकि पोस्टमार्टम में शव में गर्भ नहीं पाया गया। इस खुलासे से पेचीदा हुए मामले में पुलिस भी चकरा गई। सुरक्षित रखे गए शव के DNA सैंपल से अब अज्ञात युवती की पहचान की कोशिश की जाएगी।
Mystery of death: पति ने ससुरालियों की मौजूदगी में जिसे मुखाग्नि दी, वह उसकी पत्नी कोमल नहीं कोई और निकली। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। दरअसल कोमल छह महीने की गर्भवती थी, जबकि पोस्टमार्टम में शव में गर्भ नहीं पाया गया। इस खुलासे से पेचीदा हुए मामले में पुलिस भी चकरा गई है। सुरक्षित रखे गए शव के डीएनए सैंपल से अब अज्ञात युवती की पहचान की कोशिश की जाएगी।
विश्वबैंक बर्रा निवासी बेकरी कर्मी विजय वर्मा की शादी इसी साल 12 मार्च को अलवारा, कौशांबी की कोमल उर्फ अनुष्का से हुई थी। विजय के मुताबिक 18 अक्टूबर को अनुष्का लापता हो गई थी। विजय ने उसे तलाशने की कोशिश की। मायके को खबर भी दी। पता न चलने पर 19 अक्टूबर को गुजैनी थाने को सूचना दे दी। मायके से भाई धीरज आ गया। बर्रा में रहने वाले मौसा जीतू के साथ वह भी बहन को तलाशने लगा, पर कोमल नहीं मिली।
20 अक्टूबर को पांडु नदी में बहता एक शव बरामद हुआ। इसे लावारिस की तरह पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया। भविष्य में पहचान के लिए डीएनए सैंपल लिया गया। 23 अक्टूबर को मौसा जीतू के साथ धीरज ने कपड़ों से शव की शिनाख्त कोमल के रूप में कर ली। हालांकि विजय ने इससे इनकार किया। अंतत: पुलिस ने मायके वालों की शिनाख्त को सच मानते हुए शव कोमल का ही माना और पंचनामा की कार्रवाई की। शव का पोस्टमार्टम कर पति विजय को दे दिया गया। उसने 25 अक्टूबर को पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस तरह हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शव गर्भवती युवती का नहीं था। जबकि भाई, मौसा और पति सभी का कहना था कि कोमल छह महीने के गर्भ से थी। इससे साफ हो गया कि शव किसी और का ही था। एसओ गुजैनी विनय तिवारी ने कहा कि पहले परिजनों ने ही शव की शिनाख्त कोमल उर्फ अनुष्का के रूप में की थी। गर्भ न मिलने से पता चला है कि शव किसी और का था।