Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVishwanath Temple Thief Arrested Stole 16 Phones from Andhra Devotees

श्रद्धालुओं के 16 मोबाइल फोन चुराने वाला गिरफ्तार

वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर से 16 मोबाइल फोन चुराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोविन्द श्रीवास्तव ने खुद को गाइड बताकर श्रद्धालुओं को झांसे में लिया था। आरोपी के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 3 Sep 2024 01:54 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर से बीते 28 अगस्त को आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालुओं के 16 मोबाइल फोन चुराने वाले शातिर युवक को पुलिस ने क्षेत्र की ही पशुपतेश्वर गली के मोड़ से मंगलवार को पकड़ लिया। आरोपी गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक कैमूर (बिहार) में नाथोपुर (कुदरा) का रहने वाला है। वह मुगलसराय (चंदौली) की सुभाषनगर कॉलोनी में किराये पर रहता था।

एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने चौक थाने में बताया कि गोविंद श्रीवास्तव वाराणसी में चोरी करने के बाद मुगलसराय भाग जाता था। साल 2017 में भी वह भेलूपुर थाने से जेल गया था। इसके बाद नहीं पकड़ा गया। वह विश्वनाथ मंदिर के आस-पास और घाट किनारे सक्रिय रहता था। वह चुराए गए फोन अपने गांव की तरफ के लोगों को औने-पौने दाम में बेच देता था। आरोपी के पास से चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते 28 अगस्त को आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे। तभी खुद को गाइड बताते हुए गोविंद ने उन्हें झांसे में ले लिया। मंदिर में प्रवेश से पहले सभी से मोबाइल रखवा लिए थे। फिर मौका देख मोबाइल समेत भाग निकला था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौक थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सत्यदेव, विकल शाण्डिल्य, मनीष सिंह, कांस्टेबल पवन त्रिपाठी, आनन्द कुमार, प्रवीण कुमार, यशवन्त सिंह, अश्विनी सिंह, प्रशांत तिवारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें