Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीUP Police Exam Paper Leak Cyber Police Arrests 4 More for Hacking

रेडियो ऑपरेटर भर्ती में सेंधमारी में महिला समेत चार गिरफ्तार

वाराणसी में यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती की परीक्षा में कंप्यूटर सिस्टम हैक कर प्रश्नपत्र लीक करने वाले गिरोह के चार और सदस्यों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तत्कालीन केंद्र व्यवस्थापक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 1 Sep 2024 05:02 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी पुलिस में रेडियो आपरेटर भर्ती की पहली फरवरी को हुई ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर सिस्टम हैक कर प्रश्नपत्र लीक करने वाले गिरोह के चार और शातिरों को साइबर पुलिस की टीम ने रविवार को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में तत्कालीन केंद्र व्यवस्थापक महिला भी है। दो लोगों को फरवरी में ही परीक्षा के बाद पकड़ लिया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों में चमरहा स्थित परीक्षा केंद्र करन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के तत्कालीन आईटी हेड सिंधोरा बाजार निवासी उमेश कुमार भारद्वाज, नाटी इमली निवासी हिमांशु त्रिपाठी, दीनदयालपुर निवासी अजय कुमार मौर्य हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक नीलम सिंह, सतीश सिंह, हेड कांस्टेबल श्यामलाल गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, प्रभात द्विवेदी, गोपाल चौहान, रविकान्त जायसवाल, गौतम कुमार, कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह, दिलीप कुमार, सूर्यभान सिंह, अनिल मौर्या, अवनीश सिंह, अंकित प्रजापति, विजय कुमार, चन्द्रशेखर यादव, पुनीता यादव, देवेन्द्र यादव, प्रीति सिंह थीं।

अभ्यर्थी का कंप्यूटर एनीडेस्क पर लेकर हैकर को भेजते थे

शातिर पहले अभ्यर्थियों से बात करते थे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी का कम्प्यूटर हैक कर उसका एक्सेस बाहर बैठे सॉल्वर को भेजकर पास कराने का ठेका लेते थे। इसमें अच्छी खासी रकम ली जाती थी। ऑनलाइन सेंटर के व्यवस्थापक तथा आईटी हेड के साथ मिलकर सेटिंग करते थे। परीक्षा के एक दिन पहले अभ्यर्थी के कम्प्यूटर को बूटेबल मोड से हटाकर उसमें रिमोट एक्सेस अप्लीकेशन एनीडेस्क इन्स्टाल करते थे। उसका एक्सेस बाहर बैठे हैकर को देते थे। हैकर कम्पयूटर में इन्टरनेट के लिए सीसी प्रॉक्सी सर्वर इन्स्टाल करता था। इसके बाद वह कम्प्यूटर में एएमएमवाई एडमिन नामक साफ्टवेयर डालता था। पकड़े गये आरोपी परीक्षा के दिन कम्प्यूटर का आईपी एड्रेस बाहर बैठे हैकर को दे देते थे। इससे कम्प्यूटर की स्क्रीन हैकर के पास दिखने लगती थी। वहां सॉल्वर प्रश्नपत्र हल करता था।

इस तरह पकड़ी गई थी हैकिंग

पहली फरवरी करन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी पर परीक्षा थी। बड़ागांव निवासी ऋतिक संतोष शंकर सिंह इन्विजिलेटर थे। सुबह की पाली में सीट नंबर 16 पर परीक्षार्थी मनोज यादव कम्प्यूटर सिस्टम पर बैठा था। उस दौरान केंद्र का आईटी हेड इंचार्ज उमेश भारद्वाज और उसके साथ आया साहिल अख्तर नामक युवक कम्प्यूटर में छेड़छाड़ कर रहा था। कम्प्यूटर बार बार चालू बंद कर रहे थे। इस दौरान अधिकारियों को सूचना दी गई। परीक्षा के दिन ही मकबूल आलम रोड निवासी साहिल और रुस्तमपुर (चौबेपुर) निवासी मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया था। चोलापुर थाने में केस दर्ज कराया गया था। बाद में विवेचना साइबर थाने में स्थानांतरित कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें