Central Transport Minister Harsh Malhotra Inspects Delhi-Dehradun Economic Corridor हाईवे चौराहा पर सड़क क्रॉसिंग में हो रही परेशानियां से पूर्व मंत्री ने मंत्री को कराया अवगत, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCentral Transport Minister Harsh Malhotra Inspects Delhi-Dehradun Economic Corridor

हाईवे चौराहा पर सड़क क्रॉसिंग में हो रही परेशानियां से पूर्व मंत्री ने मंत्री को कराया अवगत

Shamli News - केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने देहरादून इकोनामी कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने शामली जनपद में सड़क क्रॉसिंग से संबंधित परेशानियों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 19 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे चौराहा पर सड़क क्रॉसिंग में हो रही परेशानियां से पूर्व मंत्री ने मंत्री को कराया अवगत

दिल्ली देहरादून इकोनामी कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने क्षेत्र के गांव ख़्यावड़ी कट पर मुलाकात की। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हर्ष मल्होत्रा से शामली जनपद में बनाए गए शामली जनपद के बायपास चौराहा पर क्रॉसिंग में आ रही परेशानियों, दुर्घटनाओं से अवगत कराया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने तत्काल ही विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की तत्काल प्रभाव से इसका निस्तारण किया जाए। शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर हाईवे पर निरीक्षण के लिए निकले थे। जिसमें वह रविवार देर शाम थानाभवन क्षेत्र के हाईवे स्थित ख़्यावड़ी कट पर पहुंचे तो, वहां उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने उनसे मुलाकात की।

मुलाकात में उन्होंने शामली जनपद में बनाए जा रहे हैं हाईवे के लिए नेशनल हाईवे के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय सड़क व परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने शामली जनपद में गांव बधेव, गांव गोहरनी वेबबलवा चौराहा पर सड़क क्रॉसिंग में हो रही परेशानियां व दुर्घटनाओं से मंत्री को अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को तत्काल निरीक्षण कर उक्त चौराहो पर सर्वे कराकर निस्तारण करने की दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मैनपाल सैनी, अंकुर राणा, गन्ना समिति अध्यक्ष राजेश कुमार, ख़्यावड़ी प्रधान प्रमोद राणा सहित बड़ी संख्या में गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।