मातृ दिवस पर सेना की वीरांगनाओं को नमन
Varanasi News - वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ नाटक प्रस्तुत किए। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में मातृ दिवस का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर, विद्यार्थियों ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ नाटक का मंचन किया। शिक्षाशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने मां दुर्गा के नौ रूपों पर आधारित नाटक की सराहना की। उन्होंने भारतीय सेना की दुर्गा स्वरूप महिलाओं के साहस, शक्ति, वीरता और ओजस्वी प्रदर्शन को नमन किया। प्रो. शर्मा ने कहा कि यदि भारत माता पर किसी शत्रु ने आक्रमण या वैचारिक युद्ध का दु:साहस किया तो राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए भारत के सभी नागरिक, खासतौर पर मातृ शक्ति मां काली की भांति उनका विनाश करने में पीछे नहीं हटेगी।
शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विशाखा शुक्ला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय नारी शक्ति ने अपनी क्षमता का उदाहरण पेश किया है। कार्यक्रम में डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. पुष्पा यादव, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. मनु मिश्रा, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. गोपाल प्रसाद आदि की खास मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।