Record Power Generation in Anpara Meets State s Electricity Demand चालू गर्मियों के रिकार्ड स्तर पर पहुंची बिजली खपत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsRecord Power Generation in Anpara Meets State s Electricity Demand

चालू गर्मियों के रिकार्ड स्तर पर पहुंची बिजली खपत

Sonbhadra News - अनपरा की सभी सात इकाइयों ने पूर्ण क्षमता से उत्पादन कर प्रदेश की बिजली खपत को पूरा करने में मदद की है। पिछले 24 घंटों में, बिजली की खपत 576 मिलियन यूनिट के पार पहुंच गई। अनपरा बिजलीघर ने 54.11 मिलियन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 16 May 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
चालू गर्मियों के रिकार्ड स्तर पर पहुंची बिजली खपत

अनपरा,संवाददाता। अनपरा की सभी सातों इकाइयों से पूर्ण क्षमता से उत्पादन ने रिकार्ड स्तर पर पहुंची सूबे की बिजली खपत पूरा करने में बड़ी राहत दी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश की बिजली खपत चालू गर्मियों के सर्वाधिक स्तर 576 मिलियन यूनिट के पार निकल गयी। इस दौरान उत्पादन निगम के अनपरा,ओबरा,हरदुआगंज,पारीछा,पनकी और जवाहरपुर बिजलीघरों ने प्रदेश को 128.9 मिलियन यूनिट बिजली दी जो इस माह की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति है। अनपरा बिजलीघर ने इस दौरान ग्रिड पर कुल 54.11 मिलियन यूनिट बिजली का योगदान किया। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक उत्पादन निगम की 9120 मेगावाट क्षमता की कुल 25 इकाइयों में से ओबरा की 200 मेगावाट की 12वीं इकाई और ओबरा सी की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई को छोड़ सभी 23 इकाइयां पूर्ण क्षमता से उत्पादन कर रही है जिससे बिजली की खपत में हुए इजाफे को पूरा करने में बड़ी सहायता मिली है।

हालांकि इससे पूर्व उत्पादन निगम के बिजलीघर बीते 26 अप्रैल को प्रदेश को कुल 146.7 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति कर चुके है जो निगम के अनपरा-ओबरा समेत तमाम बिजलीघरों द्वारा किसी भी दिन बिजली की गयी सर्वाधिक आपूर्ति का रिकार्ड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।