DM Listens to Public Grievances at Samadhan Divas in Varanasi निजी जमीन पर खड़ंजा बिछवाने का बीडीओ पर आरोप, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsDM Listens to Public Grievances at Samadhan Divas in Varanasi

निजी जमीन पर खड़ंजा बिछवाने का बीडीओ पर आरोप

Varanasi News - वाराणसी में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम सत्येंद्र कुमार ने जन सुनवाई की। धौरहरा गांव के एक फरियादी ने खड़ंजा उखाड़ने का आरोप लगाया। डीएम ने एसडीएम को जांच का निर्देश दिया। पिंडरा तहसील में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 17 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
निजी जमीन पर खड़ंजा बिछवाने का बीडीओ पर आरोप

वाराणसी, विशेष संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शनिवार को सदर तहसील में डीएम सत्येंद्र कुमार ने लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान धौरहरा गांव के एक फरियादी ने खड़ंजा उखाड़ने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उसने साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो भी दिखाया। हालांकि वीडियो पुराना था। डीएम ने एसडीएम को प्रकरण का जांच करने का निर्देश दिया। डीएम के जाने के बाद दूसरा पक्ष भी पहुंचा और निजी जमीन पर खड़ंजा बिछाने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की। उन्होंने चोलापुर बीडीओ पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। एसडीएम ने बीडीओ को जांच का निर्देश दिया है।

इसके पूर्व डीएम ने सुनवाई के दौरान राजस्व विभाग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए निस्तारण करवाएं। जनसुनवाई में 181 प्रार्थना पत्र प्राप्त आए। इसमें सबसे ज्यादा पेंशन, निर्विवाद वरासत, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण की शिकायत थी। पांच का मौके पर निस्तारित कर दिया गया। उधर, पिंडरा तहसील में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने 77 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की। जिसमें 11 का निस्तारण किया गया। बसनी के किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन का बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए बैनामा जून 2024 में हुआ लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला। वहीं विराव निवासी विधवा हीरावती देवी ने ठगी और मारपीट की शिकायत की। राजातालाब तहसील में मुख्य राजस्व अधिकारी अजीत परेश की अगुवाई में सुनवाई में 208 मामले आए। वहीं सिखड़ी खंदक के सुरेश चंद ने भू माफिया द्वारा उनकी भूमि पर कब्जा कर नवनिर्माण की शिकायत की। मेहंदीगंज के प्रमोद ने सरकारी संपत्ति पर कब्जा की शिकायत की। इसमें जांच के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। छह मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।