बीएचयू में भर्ती की सोशल मीडिया में वायरल अधिसूचना फर्जी
Varanasi News - बीएचयू प्रशासन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भर्ती की अधिसूचना को फर्जी बताया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि इस अधिसूचना में एमटीएस और अनस्किल्ड स्टाफ की भर्ती का विवरण दिया गया है। बीएचयू अपने आईटी सेल...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे बीएचयू में भर्ती की अधिसूचना को विश्वविद्यालय प्रशासन ने फर्जी बताया है। रविवार को बीएचयू की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि यह अधिसूचना फर्जी है। वायरल हो रही अधिसूचना में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में आउटसोर्सिंग पर एमटीएस तथा अनस्किल्ड स्टाफ की भर्ती का विवरण दिया गया है। बीएचयू अपने आईटी सेल के माध्यम से यह पता करने का प्रयास कर रहा है कि इसे कब और किसने सर्वप्रथम सोशल मीडिया में प्रेषित किया है। संबंधित व्यक्ति अथवा संगठन को चिह्नित करके उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
लोगों को ऐसी सूचनाओं से सावधान कहने को कहा गया है। ऐसी किसी सूचना पर लोग तब तक विश्वास न करें जब तक वह विश्वविद्यालय के आधिकारिक माध्यमों से जारी न की जाएं। यह भी स्पष्ट किया गया कि ऐसी कोई भी अधिसूचना जारी होती है तो उसका विवरण बीएचयू की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।