up weather imd alert nausam badla break on heat wave rain may start forecast latest update UP Weather: यूपी में आंधी पानी से बदला मौसम, पहली मई से फिर होगी बारिश; ये हुई भविष्‍यवाणी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup weather imd alert nausam badla break on heat wave rain may start forecast latest update

UP Weather: यूपी में आंधी पानी से बदला मौसम, पहली मई से फिर होगी बारिश; ये हुई भविष्‍यवाणी

पूर्वानुमान था कि शनिवार-रविवार को यूपी के दक्षिणी हिस्से के पूर्वी जिलों में आंधी-पानी की स्थितियां बनेंगी पर इसका असर 24 जिलों तक पहुंच गया। कानपुर नगर और देहात समेत आसपास के कई जिलों में 35-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलीं। गरज-चमक के साथ धूल भरी हवाएं चलीं।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, कानपुरMon, 28 April 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में आंधी पानी से बदला मौसम, पहली मई से फिर होगी बारिश; ये हुई भविष्‍यवाणी

UP Weather Update: यूपी में मौसम बदल गया है। हीट वेव पर ब्रेक लग गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मई का महीना बारिश से शुरू होगा। भीषण गर्मी के बीच रविवार को चक्रवाती विक्षोभ और परिसंचरण का असर दिखा। 35 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई। एक सप्ताह से हीट वेव के शिकार शहरियों को कुछ राहत मिली। कानपुर में अधिकतम पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके विपरीत बादलों के डेरे से रात का पारा 25.7 डिग्री हो गया। अप्रैल महीने में मौसमी उथल-पुथल का दौर जारी है। यह स्थिति केवल यूपी ही नहीं, बल्कि देश के पूर्वी कई राज्यों में भी बनी हुई है।

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के अलावा कई परिसंचरणों का असर भी दिखाई दे रहा है। पूर्वानुमान था कि शनिवार-रविवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के पूर्वी जिलों में आंधी-पानी की स्थितियां बनेंगी पर इसका असर 24 जिलों तक पहुंच गया। कानपुर नगर और देहात समेत आसपास के कई जिलों में 35-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलीं। गरज-चमक के साथ धूल भरी हवाएं चलीं जिसके चलते बिरहाना रोड पर पेड़ गिर गया।

ये भी पढ़ें:यूपी से पाकिस्‍तानी नागरिकों की वापसी लगभग पूरी, डीजीपी ने दी जानकारी

मई की शुरुआत बारिश से होगी

यदि स्थितियां अनुकूल रहीं तो कानपुर और आसपास पहली से तीन मई तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की सास ने सुनाई आपबीती, 4 आतंकी चला रहे थे गोली

उतार-चढ़ाव भरा रहेगा पारा

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि फिलहाल हीट वेव पर ब्रेक लग गया है। आगे एक सप्ताह तक बादल बने रहेंगे। इससे आंधी-पानी की संभावना बनी रहेंगी। एक से तीन मई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान अधिक रहेंगे। पूर्वी में कमी आएगी।

सात दिन बाद पारा 40 डिग्री के नीचे आया

सात दिन बाद अधिकतम तापमान 42.2 से 39.2 डिग्री सेल्सियस आ गया। इसने गर्मी से काफी राहत दी। 24 घंटों में तीन डिग्री की कमी आ गई। एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर शनिवार को दिन का पारा 44.8 डिग्री था। रविवार को भी यहां दिन का तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा। न्यूनतम तापमान में काफी वृद्धि हो गई। तापमान में 6.5 डिग्री की वृद्धि हो गई। तापमान 25.7 डिग्री पहुंच गया। नमी में भी सुधार हुआ। दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण नमी का न्यूनतम प्रतिशत 27 हो गया।