up top news today 28 april thunderstorm and lightning weather crime politics latest updates cm yogi adityanah akhilesh UP Top News Today: यूपी में आंधी-बिजली से 4 की मौत, बुलंदशहर में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 28 april thunderstorm and lightning weather crime politics latest updates cm yogi adityanah akhilesh

UP Top News Today: यूपी में आंधी-बिजली से 4 की मौत, बुलंदशहर में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

रविवार को धूलभरी आंधी, बूंदाबांदी ने थोड़ी राहत दी। हालांकि, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के कारण हुए हादसों में चार लोगों की जान भी चली गई। उधर, बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: यूपी में आंधी-बिजली से 4 की मौत, बुलंदशहर में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

UP Top News Today 28 April 2025: अप्रैल में ही गर्मी के तीखे तेवरों से परेशान लोगों को रविवार को धूलभरी आंधी, बूंदाबांदी ने थोड़ी राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ से यह बदलाव आया। हालांकि, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के कारण हुए हादसों में चार लोगों की जान भी चली गई। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा से नमी मिलने लगी। इससे विक्षोभ की ताकत बढ़ गई। नतीजतन, सुबह अयोध्या, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, आगरा और फतेहपुर में धूलभरी आंधी आई। वाराणसी, कानपुर, सुलतानपुर, बस्ती, सोनभद्र और बलिया में बूंदाबांदी हुई। इससे कानपुर समेत मध्य यूपी में सात दिनों से चल रही हीट वेव का दौर खत्म हो गया।

उधर, बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे कर्मियों ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद डिब्बों को पटरी पर किया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मालगाड़ी यार्ड में डिब्बे पटरी से उतरने के चलते कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। सभी ट्रेन मुख्य रेलवे लाइन के जरिए अपने अपने गंतव्यों के लिए समय से रवाना हुईं हैं। कुछ ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले गए हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

ठाकुरों से पंगा ठीक नहीं, रामजीलाल सुमन पर हमले के बाद क्‍या बोल गए रघुराज?

राणा सांगा पर विवादित टिप्‍पणी को लेकर यूपी में शुरू हुआ बवाल थमता नज़र नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को हमला हो गया था। इस हमले के बाद जहां सांसद और समाजवादी पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई वहीं यूपी सरकार में दर्जा प्राप्‍त मंत्री रघुराज सिंह के बयान की भी काफी चर्चा हो रही है।

शिक्षा निदेशालय में आग के पीछे साजिश की आशंका, फाइलें जलीं; कैसे निपटेंगे विवाद?

शिक्षा निदेशालय के दो महत्वपूर्ण अनुभागों में रविवार सुबह आग लगने से कई सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार आग ने उन सेक्शनों को चपेट में लिया, जहां एडेड कॉलेज (अशासकीय माध्यमिक विद्यालय) से जुड़ी अतिसंवेदनशील फाइलें रखी गई थीं। सभी फाइलें जलकर नष्ट होने से फिर से रिकॉर्ड ढूंढना मुश्किल है।

यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हादसा, कानपुर की रहने वाली महिला समेत 2 की मौत; एक घायल

मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में एक महिला समेत दो लोगों ने जान गंवा दी। जबकि एक अन्‍य की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा से आगरा की ओर जाते समय रविवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत हो गई।

असली जैसे नकली नोटों के झांसे में आया व्‍यापारी, कागजों की गड्डी ले गंवाए 5 लाख

पांच लाख रुपये में असली की तरह दिखने वाले 50 लाख रुपये के नकली नोट देने का झांसा देकर बिहार के छपरा जिले के एक व्यापारी के साथ गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने व्यापारी को गुलरिहा के भटहट इलाके में बुलाया और पांच लाख रुपये का बैग लेकर कागज की गड्डी थमाकर फरार हो गए।

मैं भारत की बहू हूं, PM से पाक न भेजने की गुहार लगाने वाली मरियम की तबीयत बिगड़ी

29 वर्षीय मरियम ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से एक समय पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं। मैं वापस नहीं जाना चाहती। मैं दिल से एक भारतीय के रूप में यहां रहना चाहती हूं।' मरियम ने दावा किया है कि उसने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राष्ट्रपति को एक याचिका भी भेजी है, जिसमें उन्होंने अपनी गर्भावस्था के मद्देनजर दीर्घकालिक वीजा का अनुरोध किया है।

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की सास ने सुनाई आपबीती, 4 आतंकी चला रहे थे गोली

पति वॉशरूम गए थे और मैं कुछ दूर बैठी थी। बेटी–दामाद पहलगाम में एक टीले पर मैगी खा रहे थे, अचानक गोली चलने की आवाज आई, इस दौरान बेटी चीखी-मम्मी इन लोगों ने शुभम को मार डाला, देखो क्या हो गया। तीन से चार आतंकी बैसरन घाटी में गोली चला रहे थे, बाकियों ने पूरी घाटी को घेर रखा था। डर के मारे कुछ लोग वॉशरूम में छिपे थे, उनको भी निकालकर गोली मार दी।

महिलाओं में पुरुषों के हार्मोन, खतरे की घंटी बना बढ़ता वजन; 2 गुने हुए PCOS केस

बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ता वजन महिलाओं के लिए न सिर्फ खतरे की घंटी है, बल्कि उनमें पुरुषों के हार्मोन तक बन रहे हैं। 10 साल की बात करें तो देश में पीसीओएस के दोगुने केस हो गए। इससे महिलाओं में बांझपन का भी खतरा बढ़ रहा है।

मेहंदी की रस्‍म से लौट रही 13 साल की बच्‍ची को रोका, पिकअप में बंधक बना गैंगरेप

लखनऊ के गोसाईंगंज के एक गांव में शनिवार रात मेहंदी समारोह में 13 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ आई थी। देर रात किशोरी घर लौट रही थी। रास्ते में तीन युवकों ने किशोरी को रोक लिया। विरोध करने पर पीड़िता को पिकअप में बंधक बना कर सामूहिक दुराचार किया। किसी तरह से आरोपितों से छूटने के बाद पीड़िता ने आपबीती मां को बताई।

प्रबंधन से नियुक्‍त शिक्षक को सरकार से सैलरी का हक नहीं, हाईकोर्ट का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा कि तदर्थवाद को समाप्त करने के लिए 25 जनवरी 1999 के बाद अध्यापकों की नियुक्ति का अधिकार माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड को दे दिया गया और प्रबंध समिति का अल्पकालिक रिक्त पद पर नियुक्ति का अधिकार समाप्त कर दिया गया है।

शिक्षा निदेशालय में 5000 फाइलें राख, 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थी भी सशंकित

उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय के मुख्य भवन में रविवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। तीन कमरों में लगी आग में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी लगभग पांच हजार से अधिक फाइलें जलकर नष्ट हो गईं। अग्निशमन कर्मचारियों ने तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू किया। सहायक उप शिक्षा निदेशक अनुराग श्रीवास्तव ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर आग लगने के कारणों की जांच करने की मांग की है।

4 आतंकी चला रहे थे गोली, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की सास ने सुनाई आपबीती

आतंकी हमले में मरने वाले हाथीपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी के साथ उनकी पत्नी एशान्या, साली सांभवी, ससुर संजय व सास सुनीता बैसरन घाटी गए थे। सुनीता ने बताया कि हर तरफ लाशें पड़ीं थीं। शुभम के खून से लथपथ बेटी चीख रही थी। लोग बदहवास होकर भाग रहे थे, पत्थरों से टकराकर चुटहिल हो रहे थे। घोड़े–खच्चर लोगों को कुचल रहे थे।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।