Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025 : महाकुम्भ में उमड़ा जनसैलाब, गडकरी और प्रधान ने संगम में लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ में उमड़ा जनसैलाब, गडकरी और प्रधान ने संगम में लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेला में प्रमुख स्नान पर्व बीतने के बाद भी आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेन्द्र प्रधान भी महाकुंभ पहुंचे। दोनों नेताओं नं सगम में डुबकी लगाई। जानें महाकुंभ से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ में उमड़ा जनसैलाब, गडकरी और प्रधान ने संगम में लगाई डुबकी

An aerial view of Triveni Sangam as devotees take a dip during the ongoing 'Mahakumbh Mela 2025', in Prayagraj

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Sun, 16 Feb 2025 10:47 PM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh 2025 : मुमहाकुम्भ मेला में प्रमुख स्नान पर्व बीतने के बाद भी आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। मेला में रविवार को श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ बनी रही। इसका असर न सिर्फ मेला क्षेत्र बल्कि प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों व शहर के अंदरूनी हिस्सों में भीषण जाम देखने को मिला। जानें महाकुंभ से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स

16 Feb 2025, 10:45:23 PM IST

महाकुम्भ में जनसैलाब, सड़कों पर लगा भीषण जाम

महाकुम्भ मेला में प्रमुख स्नान पर्व बीतने के बाद भी आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। मेला में रविवार को श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ बनी रही। इसका असर न सिर्फ मेला क्षेत्र बल्कि प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों व शहर के अंदरूनी हिस्सों में भीषण जाम देखने को मिला। सड़कों पर पूरे दिन वाहनों का रेला लगा रहा। पुलिस प्रशासन के बावजूद जाम से लोगों को छुटकारा नहीं मिल सका। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का महाकुम्भ मेला में आने का क्रम निरंतर जारी है। सामान्य स्नान के दिनों में भी भीड़ कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। वहीं रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से आसपास के जिलों के लोगों की भीड़ भी अचानक बढ़ गई। भीड़ के दबाव से प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी सातों प्रमुख मार्गों पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। सड़कों पर वाहनों को रेंगते हुए गुजरना पड़ा। इधर, प्रयागराज जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, नैनी रेलवे स्टेशन सहित अन्य मार्गों पर भी जाम से हाल बेहाल रहा। भीड़ बढ़ते ही मेला पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बावजूद स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो सका।

16 Feb 2025, 07:35:26 PM IST

मुख्यमंत्री ने संतों से किया संवाद, लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुम्भ में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ साधु-संतों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने संत समाज के साथ संवाद कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। संतों ने योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। मुख्यमंत्री ने सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ शिविर में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसी के साथ प्रभु प्रेमी संघ शिविर की पूर्णता हो गई। पांच जनवरी से संचालित शिविर में अनेकों धार्मिक गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके बाद मुख्यमंत्री सदाफलदेव आश्रम स्थित स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री सेक्टर 21 में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में भी शामिल हुए। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं और साधु-संतों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए हर प्रयास किए हैं। उन्होंने संत समाज और श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी धार्मिक आयोजनों को इसी भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न किया जाएगा।

16 Feb 2025, 07:28:24 PM IST

पुलिस की अभद्रता से क्षुब्ध होकर महाकुंभ में अनशन पर बैठे मौनी बाबा

महाकुंभ में सेक्टर नंबर छह स्थित यज्ञस्थल पर दोपहर तीन बजे मौनी बाबा अचानक अनशन पर बैठ गए। बाबा ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने रुद्राक्ष की मालाओं को तोड़ा था, जिसकी शिकायत पुलिस कर्मियों से की। दो पुलिसकर्मियों ने उल्टा उनसे ही अभद्रता शुरू कर दी। अनशन पर बैठे बाबा ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।

16 Feb 2025, 07:22:21 PM IST

महाकुंभ में यातायात और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में दें सहयोग, सीएम योगी की श्रद्धालुओं से अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ प्रयागराज में आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि महाकुम्भ आस्था का महापर्व है, जिसमें पूरे देश और दुनिया के लोग भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। ऐसे में सभी का सकारात्मक सहयोग इस आयोजन की सफलता को कई गुना बढ़ा सकता है। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें, बल्कि निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें, जिससे सभी को पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सुगम अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री ने संतों, आश्रमों और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र व्यवस्था को अनवरत जारी रखें, ताकि सभी श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने महाकुंभ में स्वच्छता बनाए रखने की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से स्वयं स्वच्छता का पालन करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

16 Feb 2025, 07:15:43 PM IST

महाकुंभ में अव्यवस्था के कारण हो रहे सड़क हादसे: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर प्रहार करते हुए महाकुंभ में कुप्रबंधन का आरोप लगाया और वहां की यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुआवजे की मांग की है। यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बसों व अन्य वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें प्रतिदिन बढ़ रही हैं। जो बेहद दुखद है। सपा प्रमुख ने हादसों की वजह गिनाते हुए कहा, इसके पीछे मुख्य कारण ये है कि भारी जाम व अव्यवस्था के कारण चालकों की हालत बहुत खराब है। न उनकी थकान उतर रही है न नींद पूरी हो रही है। ऐसे में वो अर्द्ध निद्रा की अवस्था में वाहन चला रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। यादव ने सुझाव देते हुए कहा, साथ ही सड़कों पर पैदल चलनेवालों को बचाने की भी चुनौती है। इसलिए ध्यान भटकते ही मौतें हो रही हैं। इसका समाधान सिर्फ अच्छी व्यवस्था है, जो सरकार ही कर सकती है पर कर नहीं पा रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा, महाकुंभ यात्रा पर निकले उन सभी मृतक श्रद्धालुओं को एक समान माना जाए जिनकी भगदड़, हादसा या घुटन आदि कारणों से अलग-अलग जगहों पर मौत हुई है और इसके लिए उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए। सपा प्रमुख ने कहा, सभी घायलों को उपचार के साथ-साथ क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए विभिन्न कोषों से पैसा उपलब्ध कराएं। जब अरबों रुपये प्रचार पर बहाये जा सकते हैं तो शोक संतप्त परिजनों के लिए सांत्वना के रूप में क्यों नहीं दिये जा सकते हैं।

16 Feb 2025, 07:05:12 PM IST

नदियां धरती माता की धमनी हैं जो सूख रहीं : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि नदियां धरती माता की धमनी हैं जो सूखती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन और पर्यावरण प्रदूषण के कारण ही जलवायु परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा, “हम अपने स्वार्थ के लिए नदियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, धरती माता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो बंद होना चाहिए। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है। इसी तरह प्रधानमंत्री जी ने लकड़ी और कोयले को जलाने से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को रोकने के लिए 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराए हैं। महाकुंभ नगर के सेक्टर 25 में आयोजित आस्था और जलवायु परिवर्तन विषयक जलवायु सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हर व्यक्ति एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहा है, लेकिन जलवायु परिवर्तन से बचने के प्रयास में कितना भागीदार बन रहा है, यह महाकुंभ के संदेश का हिस्सा बनना चाहिए।” उन्होंने कहा, “आज से 10 साल पहले क्या गंगा और यमुना इतनी अविरल थीं। जब हम वैदिक सूत्रों में ढूंढ़ते हैं तो शांति पाठ में हम चराचर जगत के कल्याण की बात करते हैं। लेकिन व्यावहारिक जीवन में हम स्वयं के कल्याण के मार्ग में बाधा बनकर खड़े हो जाते हैं।

16 Feb 2025, 06:36:48 PM IST

संगम में हो रहा अलग प्रकार का अनुभव : आनंदीबेन

महाकुंभ पहुंचे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, 'हम संगम में डुबकी लगाने के बाद एक अलग प्रकार का अनुभव कर रहे हैं। देश-विदेश से यहां आकर डुबकी लगा रहे लोगों को मेरी ओर से बधाई।'' मंत्री राकेश सचान ने कहा कि महाकुंभ का यह आयोजन भारतीय संस्कृति की अखंडता और शक्ति का प्रतीक है। वहीं, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह आयोजन उनके लिए केवल स्नान का अवसर नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के मूल तत्वों को आत्मसात करने का माध्यम भी है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि महाकुंभ न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है।

16 Feb 2025, 06:34:26 PM IST

संगम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान ने लगाई डुबकी

महाकुंभ में रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान, योगेंद्र उपाध्याय और दयाशंकर सिंह ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। संगम में पत्नी के साथ स्नान करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से कहा, गंगा में स्नान और दर्शन पूजन बहुत अच्छे से हुआ। हमारे शहर नागपुर से हजारों की संख्या में लोग अपनी गाड़ियां लेकर यहां आ रहे हैं। हमें लगता है कि गंगा मां का आशीर्वाद सबको मिलेगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में स्नान के बाद कहा, 'संगम में स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का सबसे बड़ा संगम है।'

16 Feb 2025, 02:15:50 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: संगम क्षेत्र से निकल गए कल्पवासी

Mahakumbh 2025 LIVE: त्रिजटा स्नान के बाद कल्पवासी संगम क्षेत्र से निकल गए। प्रशासन का कहना था कि मेला क्षेत्र में 10 लाख कल्पवासी हैं। माघी पूर्णिमा के बाद पांच लाख कल्पवासी होने की बात कही थी। जिसके बाद दो लाख कल्पवासियों की संख्या जारी की गई। शाम छह बजे जो आंकड़ा जारी किया, उसमें कल्पवासियों की संख्या शून्य कर दी गई। इसका मतलब है कि प्रशासन के अनुसार कल्पवासी नगर पूरी तरह से खाली हो गया है।

16 Feb 2025, 02:07:50 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: 15 घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन

Mahakumbh 2025 LIVE: फाफामऊ चौराहे पर शनिवार सुबह से देर रात तक जाम लगा रहा। वाहन 15 घंटे जाम में फंसे रहे। बेला कछार पार्किंग के अलावा आस-पास की पार्किंग भी वाहनों से फुल हो गई। श्रद्धालु सड़क के अगल बगल वाहनों को पार्किंग में खड़ी करने के बाद 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलकर संगम स्नान करने के लिए गए।

16 Feb 2025, 01:46:51 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: शहरी बोले, जाम ने त्रस्त कर दिया

Mahakumbh 2025 LIVE: माधी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद महाकुम्भ जाने की योजना बना चुके शहरियों को फिर झटका लगा। लोगों ने सोशल मीडिया पर शहर के विभिन्न मार्गो पर जाम देखा तो महाकुम्भ जाने की योजना को टाल दिया। म्योराबाद की अनुराधा ने बताया कि बेली चौराहा पर जाम के बारे में पता चला, तभी शहर के बाकी हिस्से में जाम का आभास हो गया। तेलियरगंज के स्वतंत्र मिश्रा भी परिवार के साथ महाकुम्भ जाना चाहते थे। सुबह ही पता चल गया कि फाफामऊ से संगम तक बने गंगा पथ पर वाहनों की कतार लगी है तो महाकुम्भ जाने की योजना को टाल दी। इसी तरह सैकड़ों लोग महाकुम्भजाना चाहते थे, लेकिन जाम देखकर पीछे हट गए।

16 Feb 2025, 01:37:18 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की संख्या रही ज्यादा

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 94 विमानों की आवाजाही हुई। इस दौरान जाने वाले यात्रियों से प्रयागराज आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। 7433 यात्री हवाई सफर से प्रयागराज पहुंचे जबकि 7241 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इस दौरान नॉन शेड्यूल की 38 चार्टर प्लेन से 124 यात्री आए जबकि 38 चार्टर प्लेन से 194 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इस दौरान इंडिगो की 17, एलाइंस एयर की आठ, अकासा की दो, स्पाइस जेट की 15 और एयर इंडिया की पांच विमानों की आवाजाही रही।

16 Feb 2025, 01:16:35 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: नितिन गडकरी पहुंचे प्रयागराज, सीएम योगी ने किया स्वागत

Mahakumbh 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज पहुंचे हैं। प्रयागराज हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

16 Feb 2025, 01:03:45 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में कैदियों के हाथ के बने ताले कर रहे आकर्षित, वाराणसी जेल से आए बिस्कुट भी बने पसंद

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ की आभा पूरी दुनिया को मोह रही है। स्नान-ध्यान, दान-पुण्य के बाद लोग जरूरत के सामानों की खरीदारी भी कर रहे हैं। मेले के सेक्टर एक में लगाई गई प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र में कैदियों के हाथों के बने उत्पाद भी श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहे हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Feb 2025, 12:42:05 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: 'युवा कुम्भ' में वीर सपूतों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Mahakumbh 2025 LIVE: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के युवा जाग्रति अभियान में शनिवार को भारत के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 'बलिदान याद रहे!' नामक एक भावपूर्ण आयोजन प्रस्तुत किया। महाकुम्भ में आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से तमाम छात्रों, आध्यात्मिक साधकों की उपस्थिति देखी गई।

16 Feb 2025, 12:04:29 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ के बाद यूपी में चलेगा महाभियान, शिक्षकों-डॉक्‍टरों और कारोबारियों के लिए अहम खबर

Mahakumbh 2025 LIVE: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अहमियत को देखते हुए राज्य में मानव संसाधन को इसमें पारंगत बनाने की तैयारी है। महाकुम्भ के बाद इस महाअभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। अलग-अलग चरणों में इन लोगों को क्लासरूम ट्रेनिंग के जरिए AI और मशीन लर्निंग के बारे में बताया पढ़ाया जाएगा

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Feb 2025, 11:46:20 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: स्वदेशी जागरण मंच शिविर में रामकथा प्रदर्शनी का शुभारंभ

Mahakumbh 2025 LIVE: सेक्टर-एक में स्थित स्वदेशी जागरण मंच व स्वदेशी महाकुम्भ शिविर में शनिवार को राम कथा प्रदर्शनी का अतिथियों ने शुभारंभ किया। इस मौके पर पद्मश्री डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल, कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ. जाहेदा खानम को सम्मानित किया गया। संयोजक डॉ. शारदा सिंह, प्रांत संयोजक सतेन्द्र कुमार सिंह, सुप्रिया यादव, विवेक कुमार, राकेश कुमार सिंह, साधना गोस्वामी, ऋतिक जायसवाल, अन्नू चौहान, शिवानी कुमारी मौजूद रहीं।

16 Feb 2025, 11:33:49 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: किन्नर अखाड़ा पर आरोप बेबुनियाद

Mahakumbh 2025 LIVE: किन्नर अखाड़ा के संस्थापक व संरक्षक महंत दुर्गा दास नंद गिरि ने अखाड़े पर हिमांगी सखी के लगाए आरोप को बेबुनियाद बताया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिमांगी सखी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे और कानूनी नोटिस भेजा जा चुका है।

16 Feb 2025, 11:15:33 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज जाम में फंसी गाड़ी, महिला ने बीच रास्ते तोड़ा दम, तीन घंटे में नहीं पहुंचे अस्पताल

Mahakumbh 2025 LIVE: संगम से प्रयागराज तक जाम की बढ़ती समस्या जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के रहने वाले नारायण प्रसाद तिवारी की पत्नी रेखा (60) की जाम के कारण समय से अस्पताल न पहुंचने से रास्ते में मौत हो गई।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Feb 2025, 10:58:54 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: वासुदेवानंद, आरोही नंद गिरि बनीं श्रीमहंत

Mahakumbh 2025 LIVE: किन्नर अखाड़े में शनिवार को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने दो श्रीमहंत का पट्टाभिषेक किया। इसमें दिल्ली के वासुदेवानंद वासुदेवानंद गिरि और मुम्बई की आरोही नंद गिरि हैं। पट्टाभिषेक में कुलशेखराचार्य, किन्नर अखाड़ा के संरक्षक-संस्थापक महंत दुर्गा दास नंद गिरि, महामंडलेश्वर पवित्रा नंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि आदि शामिल रहे।

16 Feb 2025, 10:22:05 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में सड़कें ही नहीं, आसमान में भी जाम; प्रयागराज एयरपोर्ट के रनवे पर जबरदस्‍त दबाव

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ की वजह से प्रयागराज आने-जाने वाली फ्लाइट की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। एयर ट्रैफिक बढ़ने के कारण बाहर से आने वाले नॉन शेड्यूल विमानों को लैंडिंग के लिए पहले से इजाजत लेनी पड़ रही है। वहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) पर भी दबाव बढ़ गया है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Feb 2025, 10:01:53 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: केनरा बैंक ने खोया पाया केंद्र को दिया एक करोड़

Mahakumbh 2025 LIVE: केनरा बैंक ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) गतिविधि के तहत खोया पाया केंद्र को एक करोड की राशि प्रदान की है। यह राशि अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर को प्रदान की गई। इससे महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, खोये हुए लोगों की पहचान एवं पुनः प्राप्ति की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा कि केनरा बैंक का उद्देश्य महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख वेद प्रकाश सिंह मंडल प्रबंधक रवि प्रकाश एवं अधिकारी रोहित पुरी मौजूद रहे।

16 Feb 2025, 09:44:58 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: भीषण जाम की चपेट में प्रयागराज, सड़कें चोक, कई किलोमीटर पैदल चल कर महाकुंभ पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़

Mahakumbh 2025 LIVE: संगमनगरी प्रयागराज एकबार फिर भीषण जाम की चपेट में आ गई। शहर की सड़कों पर गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। दावा किया जा रहा था कि महाकुम्भ के माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद जाम से राहत मिलेगी, लेकिन शनिवार को भी यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Feb 2025, 09:21:33 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: विदा हुए दंडी स्वामी, संत

Mahakumbh 2025 LIVE: तीन फरवरी को वसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद पहले 13 अखाड़ों की महाकुम्भ नगर से विदाई हुई और फिर 12 फरवरी को माधी पूर्णिमा स्नान के बाद कल्पवासियों ने बोरिया-बिस्तर बांध रवाना हुए। इसी क्रम में प्रथम साधक तकरीबन एक लाख दंडी स्वामी-संत भी शनिवार को तृतीया स्नान (त्रिजटा स्नान) के बाद अपने-अपने मठ मंदिरों के लिए रवाना हो गए।

अखिल भारतीय दंडी परिषद के प्रमुख स्वामी महेशाश्रम बताते हैं कि माघ के महीने का कल्पवास तो माघ पूर्णिमा के साथ पुण्य की डुबकी लगाने से पूर्ण हो जाता है, लेकिन कल्पवास करते समय जाने-अनजाने में कभी दृष्टि पाप हो जाता है तो कभी श्रवण या स्पर्श पाप। इन सभी तरह के पाप संगम में त्रिजटा स्नान के बाद ही कटते हैं।

16 Feb 2025, 09:20:44 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में संगम आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी भी चार घंटे प्रयागराज में रहेंगे आज

Mahakumbh 2025 LIVE: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को प्रयागराज आएंगी। राज्यपाल सुबह 9:40 बजे अरैल घाट पहुंचेंगी। 9:50 बजे फ्लोटिंग जेटी से संगम नोज आएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को साढ़े चार घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।