दिल्लीवाले रहें तैयार, आज से 2 दिन आंधी- बारिश का अलर्ट; 30 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं
राजधानी दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से मौसम में बदलाव होगा और मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश से तापमान में गिरावट आएगी।

राजधानी दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से मौसम में बदलाव होगा और मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को हल्के बादलों की आवाजाही होगी। दिन के समय 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। मंगलवार को दिल्ली के मौसम में बदलाव होगा। हल्के बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री ज्यादा है। यह सीजन का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रहा, यानी शनिवार की रात इस मौसम में सबसे ज्यादा गर्म रही।
दिल्ली के रिज इलाके में सबसे ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ी। यहां का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री रहा। वहीं, सफदरजंग, आयानगर और पीतमपुरा में पारा 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने कहा कि यह 25 अप्रैल 2019 के बाद से दिल्ली में रात का सबसे अधिक तापमान है। दिल्ली में 25 अप्रैल 2019 को यह 28 डिग्री सेल्सियस था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार को लगातार सातवें दिन वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। रविवार शाम 4 बजे एक्यूआई 246 था। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।