Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up police constable physical exam wait for constable recruitment candidates is over physical test from 10th feb

UP Police Constable Physical Exam: सिपाही भर्ती अभ्‍यर्थियों का इंतजार खत्‍म, 10 से फिजिकल टेस्‍ट

  • 60244 पदों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम चरण 10 फरवरी से शुरू होगा। इसके तहत शारीरिक परीक्षा होगी। शारीरिक परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्‍ट आएगा और सफल उम्‍मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद तैनाती मिलेगी। 10 फरवरी से प्रदेश के कई पीएसी वाहिनियों में शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 28 Jan 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
UP Police Constable Physical Exam: सिपाही भर्ती अभ्‍यर्थियों का इंतजार खत्‍म, 10 से फिजिकल टेस्‍ट

UP Police Constable Physical Exam: यूपी पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल र्भ्‍ती में लिख‍ित परीक्षा में सफल रहे अभ्‍यर्थियों का इंतजार खत्‍म हो गया है। अब फिजिकल टेस्‍ट की डेट आ गई है। 60244 पदों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम चरण 10 फरवरी से शुरू होगा। इसके तहत शारीरिक परीक्षा होगी। शारीरिक परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्‍ट आएगा और सफल उम्‍मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद तैनाती दी जाएगी। 10 फरवरी से प्रदेश के कई पीएसी वाहिनियों में शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी पीएसी वाहिनियों के सेनानायकों को इस संबंध में पत्र भेजा है। टेस्ट के लिए पुलिस लाइन का ट्रैक और अन्य संसाधन दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। भर्ती बोर्ड ने प्रदेश के सभी पीएसी सेनानायकों को चिट्ठी भेजकर पुलिस लाइन के ट्रैक और अन्‍य जरूरी संसाधनों को दुरुस्‍त रखने का निर्देश दिया है।

फिलिकल टेस्‍ट में अभ्‍यर्थियों को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसे शारीरिक परीक्षणों से गुजरना होगा। इसके अलावा उनकी अन्‍य शारीरिक दक्ष्‍ताओं का भी आकलन किया जाएगा। जो अभ्‍यर्थी इस फिजिकल एग्‍जाम में पास होंगे उन्‍हें अगले चरण के लिए योग्‍य माना जाएगा।

शारीर‍िक दक्षता परीक्षा के बाद कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि यूपी पुलिस में कॉन्‍स्‍टेबल के कुल 60, 244 पदों के लिए 23 से 31 अगस्‍त तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा हर दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 48 लाख अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया था। करीब 32 लाख अभ्‍यर्थी इसमें शामिल हुए थे। भर्ती बोर्ड ने अभ्‍यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंचने और निर्धारित नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें