Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 28 august yogi adityanath aligarh visit weather school closed akhilesh yadav mayawati rahul gandhi

UP Top News Today: अलीगढ़ में बोले सीएम योगी, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

  • UP Top News Today: अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। गुंडागर्दी फैलाने वालों को छूट नहीं देंगे।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 05:35 AM
share Share

UP Top News Today 28 August 2024: अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। गुंडागर्दी फैलाने वालों को छूट नहीं देंगे। अगर किसी ने बहन-बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने का दुस्साहस किया तो इसका रास्ता उन्हें सीधे यमराज के घर पहुंचा देगा। सीएम योगी बुधवार दोपहर खैर पहुंचे। यहां उपचुनाव होने हैं। सीएम ने 200 करोड़ की परियोजनाओं शिलान्यास किया।

यूपी के रायबरेली जिले में शहर से लेकर गांव तक तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव होने से आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं कई स्कूलों में भी पानी भर गया है। बारिश के चलते डीएम के आदेश पर सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट भी किया है। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, योगी की चेतावनी, बहन-बेटियों की इज्जत पर हाथ डाला तो..

अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस ने सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया था। इन्होंने अपनी योजनाओं से तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को तोड़कर समाज का विकास रोक दिया था। बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया। आज भी जब देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, तब भी ये लोग वही काम कर रहे हैं।

मंकी पॉक्स को लेकर यूपी में अलर्ट, बॉर्डर पर होगी स्क्रीनिंग, एडवाइजरी जारी

देशभर में मंकी पॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसको देखते हुए यूपी सरकार भी अलर्ट मोड पर है। मंकी पॉक्स के चलते स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश भी दिए हैं। साथ ही यूपी के सभी जनपदों के बॉर्डर पर मरीजों की स्क्रीनिंग कराने के भी निर्देश जारी किए हैं।

महिला और मासूम की मौत से दहशत, भेड़िया प्रभावित इलाके में पहुंचे UP के वन मंत्री

बहराइच में भेड़ियों के हमले में महिला और मासूम की मौत से दहशत का आलम है। ऐसे में यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बुधवार को बहराइच में महसी तहसील के भेड़िया प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जिले के महसी तहसील के हरदी व खैरीघाट इलाके में बीते डेढ़ माह से आदमखोर भेड़िया का आतंक छाया हुआ है।

अयोध्या के बाद काशी में चार साल की मासूम से दरिंदगी, ननिहाल में वारदात से हड़कंप

अयोध्या में चार साल की बच्ची से रेप की वारदात के बाद अब काशी में भी मासूम से दरिंदगी की गई है। वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित ननिहाल में आई चार साल की बच्ची को उसके नाना के भाई ने ही हवस का शिकार बनाया है। बच्ची की मां की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बच्‍चों को स्‍कूल न भेजा तो वापस करना होगा डीबीटी का पैसा, हो सकती है रिकवरी

अगर आपका बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है और काफी लंबे समय से स्कूल से गैर हाजिर चल रहा है तो यह खबर आपके लिए चिंता भरी है। स्‍कूल न जाने के चलते बच्‍चे की पढ़ाई का नुकसान तो हो ही रहा है, अभिभावक को डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र (डीबीटी) के जरिए मिली राशि भी वापस करनी पड़ सकती है। अब आपको या तो बच्चे को स्‍कूल भेजना होगा या फिर शासन से प्राप्त डीबीटी के पैसे की रिकवरी की जाएगी।

आचार संहिता उल्लंघन में दोषमुक्त हुए सपा नेता आजम खान, MP-MLA कोर्ट का फैसला

धोखाधड़ी समेत कई मामलों में सजा काट रहे सपा नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां को बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2019 में दर्ज हुए आचार संहिता उल्लंघन केस में अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आजम खान को दोषमुक्त कर दिया है। आजम खान पर तत्कालीन एसडीएम ने गंज कोतवाली में आचार संहिता के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कराई थी।

मेरठ से लखनऊ वंदे भारत इसी हफ्ते चलाने की तैयारी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

मेरठ के लिए बड़ी खबर है। इसी सप्ताह मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत का शुभारंभ होने की संभावना है। उम्मीद है एक-दो दिनों में वंदे भारत का विस्तृत कार्यक्रम जारी हो जाएगा। राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि मेरठ से वंदे भारत ट्रेन लखनऊ के लिए इसी सप्ताह में चलने की संभावना है। प्रधानमंत्री वर्चुअल इसका शुभारंभ करेंगे। सिटी स्टेशन पर कार्यक्रम संभावित है।

जिस युवक को ले गई पुलिस, वो हो गया लापता, अब खंगाले जा रहे इलाके के CCTV कैमरे

महराजगंज जिले के रहने वाले एक युवक को रविवार की रात गोरखपुर के गीडा थाने के नौसढ़ चौकी की पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई। उसके बाद से ही युवक लापता हो गया। अनहोनी की आशंका जताते हुए परिवारीजनों ने पुलिसवालों को कठघरे में खड़ा किया है। जबकि पुलिसवालों का कहना है कि युवक को रात में बाघागाड़ा के पास ढाबे पर छोड़ दिया गया था।

सीएम योगी आज आएंगे अलीगढ़, शहर के इन इलाकों में रहेगा रूट डायवर्जन, देखें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर अलीगढ़ में पुलिस प्रशासन ने बुधवार को रूट डायवर्जन की योजना बनाई है। आज सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी व कॉमर्शियल वाहनों के मार्ग बदले गए हैं। हालांकि एम्बुलेंस सेवा पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले वाहनों की अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

यूपी के इस शहर में आज कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद, बारिश के चलते लिया गया फैसला

यूपी के रायबरेली जिले में शहर से लेकर गांव तक तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव होने से आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं कई स्कूलों में भी पानी भर गया है। बारिश के चलते डीएम के आदेश पर सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट भी किया है। 

पहली पत्नी को धक्के मारकर निकाला, दूसरी पत्नी के सामने खुला राज तो किया ये काम

मैनपुरी में पहली शादी की बात छुपाकर युवक ने दूसरी शादी की और दूसरी पत्नी का भी उत्पीड़न शुरू कर दिया। अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये नहीं दिए गए तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके जाकर भी विवाहिता और उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें