UP Mainpuri Girl Raped Strangled to death hanged to show suicide Cousin brothers detained शर्मनाक! पहले गला घोंटकर मारा फिर लटकाया छात्रा का शव, मामा और मौसी के बेटों पर रेप के बाद हत्या करने का शक, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Mainpuri Girl Raped Strangled to death hanged to show suicide Cousin brothers detained

शर्मनाक! पहले गला घोंटकर मारा फिर लटकाया छात्रा का शव, मामा और मौसी के बेटों पर रेप के बाद हत्या करने का शक

यूपी के मैनपुरी में बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कांसेपुर बंबा के निकट फांसी पर लटकी मिली छात्रा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। छात्रा से रेप भी हुआ इसकी आशंका जताई गई है।

Srishti Kunj Sat, 17 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
शर्मनाक! पहले गला घोंटकर मारा फिर लटकाया छात्रा का शव, मामा और मौसी के बेटों पर रेप के बाद हत्या करने का शक

यूपी के मैनपुरी में बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कांसेपुर बंबा के निकट फांसी पर लटकी मिली छात्रा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। छात्रा से रेप भी हुआ इसकी आशंका जताई गई है। इसकी पुष्टि के लिए छात्रा की स्लाइड तैयार करके जांच के लिए भेजी गई है। एक दिन पूर्व गुरुवार को उसका का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय छात्रा गुरुवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। दोपहर 1:30 बजे के करीब उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया और अपनी रिपोर्ट दी। जिसमें छात्रा की गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई।

ये भी पढ़ें:यूपी में आसमान से बरस रही आग, लू में झुलस रहे कई शहर; अगले 3 दिन हीटवेव का अलर्ट

पिता के अनुसार फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद निवासी साले ने उसे फोन करके जानकारी दी कि उसकी बेटी कांसेपुर बंबा के पास है। वह मौके पर पहुंचे तो वहां बेटी पेड़ पर लटकी मिली। आरोप है कि बेटी को साले का बेटा अपने साथ ले गया था। उसने साढू के बेटे को भी बुला लिया था। दोनों ने बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद शव फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने मृतक के मामा के बेटे, मामा और मौसी के बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है।

सीओ भोगांव, सत्यप्रकाश शर्मा ने इस बार में जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड तैयार कराई गई है। दो लोग हिरासत में है जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतका के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले में जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।