UP Kalyanpur Dr Anushka Tiwari Hair Transplant two died other suffered with Face shape deformation हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियर गंवा चुके जान, और पीड़ित आए सामने, चेहरे का शेप बिगड़ा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Kalyanpur Dr Anushka Tiwari Hair Transplant two died other suffered with Face shape deformation

हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियर गंवा चुके जान, और पीड़ित आए सामने, चेहरे का शेप बिगड़ा

यूपी के कल्याणपुर के केशवपुरम में क्लीनिक चलाने वाली डॉक्टर अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले दो लोग जान गंवा चुके हैं। डॉक्टर अनुष्का के खिलाफ पनकी पावर हाउस के सहायक अभियंता की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कई और पीड़ित भी सामने आ रहे हैं।

Srishti Kunj संवाददाता, कल्याणपुरFri, 16 May 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
हेयर ट्रांसप्लांट से दो इंजीनियर गंवा चुके जान, और पीड़ित आए सामने, चेहरे का शेप बिगड़ा

यूपी के कल्याणपुर के केशवपुरम में क्लीनिक चलाने वाली डॉक्टर अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले दो लोग जान गंवा चुके हैं। डॉक्टर अनुष्का के खिलाफ पनकी पावर हाउस के सहायक अभियंता की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कई और पीड़ित भी सामने आ रहे हैं। फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर और आसपास के जिलों के कई लोग डा. अनुष्का के क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद भारी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। लगातार कमिश्नर कार्यालय जाकर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। कुछ ऐसे ही मामलों की पड़ताल की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। आइये आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।

चेहरे का शेप बिगड़ा, लखनऊ में करा रहे इलाज

कन्नौज निवासी जीत कुमार कटियार ने बताया कि फर्रुखाबाद निवासी मृत इंजीनियर के साथ वह रावतपुर स्थित डॉ. अनुष्का के क्लीनिक आए थे। ट्रीटमेंट के बाद उनके फोरहेड पर लेफ्ट साइड में इंफेक्शन होने लगा। शिकायत करने पर क्लीनिक के स्टॉफ ने जल्द ही ठीक होने की बात भी कही। इसके बाद इंफेक्शन की वजह से फेस का स्ट्रक्चर बदल गया। जीत कुमार ने बताया कि वो अक्टूबर 2024 में क्लीनिक में गए थे। अब वह लखनऊ से अपना इलाज करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:हेयर ट्रांसप्लांट से एक और इंजीनियर की मौत, एक ही डॉक्टर ने की दोनों की थेरेपी

ट्रांसप्लांट के 15 दिन बाद बिगड़ी थी मयंक की हालत

उन्नाव के अचलगंज के राजेंद्र पाठक ने बताया अगस्त 2024 में दोस्त विक्रम के साथ क्लीनिक गए थे। विक्रम का ट्रीटमेंट शुरू हुआ। 15 दिन के ट्रीटमेंट के बाद विक्रम के सिर में लेफ्ट साइड पर इंफेक्शन हो गया। इंफेक्शन चेहरे के लेफ्ट साइड से फेस पर पहुंच गया। इसके बाद विक्रम बेड से नहीं उठ सके।

अनट्रेंड नर्सिंग स्टाफ करता था हेयर ट्रांसप्लांट

डा. अनुष्का के क्लीनिक में 25 जुलाई 2021 को हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले बर्रा निवासी ठेकेदार रामजी सचान ने आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया दोस्त के भाई की सलाह पर वह डॉ. अनुष्का के क्लीनिक गए थे। डॉ. अनुष्का ने जांच कर 50 हजार रुपये हेयर ट्रांसप्लांट के लिए मांगे। जिस पर 50 हजार ट्रांसप्लांट और दो हजार जांच के लिए जमा किए थे। वह क्लीनिक में ट्रांसप्लांट करने पहुंचे तो वहां का नजारा देख परेशान हो गए।

एक कमरेनुमा जगह में डॉ. अनुष्का ने ओटी बनाकर रखा था। जहां दो बेच थीं। रामजी के साथ एक और व्यक्ति हेयर ट्रांसप्लांट के लिए लेटा था। दो अनप्रोफेशनल युवक ओटी में पहुंचे। उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया। बीच में एक-दो बार डॉ. अनुष्का ओटी में सिर्फ हेयर ट्रांसप्लांट देखने आईं थीं। उन्होंन मरीज के सिर पर हाथ तक नहीं लगाया। ऑपरेशन के बाद रामजी के सिर और चेहरे पर सूजन आई थी।

पिता से कई घंटे पूछताछ

अनुष्का पति सौरभ के साथ फरार है। रावतपुर इंस्पेक्टर गुरुवार को डा. अनुष्का के पिता के घर पहुंच पूछताछ की। उधर, पुलिस टीमों ने बर्रा-दो में छापेमारी की। झांसी, बनारस और प्रयागराज में भी पुलिस टीम में डेरा डाले है। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया ड. अनुष्का और उनके पति डॉ. सौरभ ने बीडीएस की डिग्री थी। हेयर ट्रांसप्लांट की डिग्री नहीं है।

उन्नाव में मोबाइल स्विच ऑफ

सहायक अभियंता की मौत मामले में रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डॉ. अनुष्का पति सौरभ के साथ फरार हो गई थीं। डॉक्टर दंपति ने उन्नाव में मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए थे। जिसके बाद वह बनारस में करीबी के घर पहुंचे लेकिन डॉ दंपति प्रयागराज भाग निकले। सीएमओ, डॉ. हरिदत्त नेमी ने कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट से मौत मामले में तीन डॉक्टरों की जांच कमेटी गठित की है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।