Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath in Prayagraj will inaugurate 634 Crore projects with Rojgar Mela for youth employment

सीएम योगी आज प्रयागराज को देंगे 634 करोड़ की सौगात, युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज को करीब 634 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 327.92 करोड़ की 236 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जबकि 305.88 करोड़ की 171 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 4 Sep 2024 07:09 AM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज को करीब 634 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 327.92 करोड़ की 236 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जबकि 305.88 करोड़ की 171 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह इफको परिसर में रोजगार मेले का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पहले प्रयागराज में प्रस्तावित कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है। अब महाकुम्भ की प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई है।

अफसरों का मानना है कि इसकी बैठक जल्द ही होगी। जिसके लिए मुख्यमंत्री अलग से प्रयागराज आएंगे और समीक्षा के साथ निरीक्षण भी करेंगे। सीएम के बुधवार के कार्यक्रम के मद्देनजर अफसरों की टीम इफको परिसर में मंगलवार देर शाम तक रुकी रही। कार्यक्रम में आंशिक बदलाव के चलते अब सीएम दोपहर 12:30 के बजाए 12:Þ15 बजे फूलपुर में इफको के हेलीपैड पर लैंड करेंगे। हालांकि प्रयागराज से जाने के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे प्रस्थान करेंगे। अफसरों का कहना है कि महाकुम्भ की बैठक नहीं होगी, जबकि जन प्रतिनिधियों की बैठक के समय में बदलाव आया है।

ये भी पढ़ें:नकली नोट छापने वाले मदरसे में छात्रों को किया जाता गुमराह,आपत्तिजनक किताबें मिला

कार्यक्रम में युवाओं को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम बुधवार को इफको फूलपुर में होना है। कार्यक्रम में रोजगार मेला के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है। सहसों निवासी भाजपा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल ने बताया कि कई कंपनियां रोजगार मेला में आ रही है।

मेला में बेरोजगारों की बहुत भीड़ न हो इसके लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है। बीडीओ, पंचायत सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। क्यूआर कोड के माध्यम से स्कैनिंग करके बेरोजगार ऑनलाइन अपनी योग्यता के अनुसार विवरण दर्ज कर आवेदन कर सकते हैं। जो इस व्यवस्था से नहीं जुड़ पा रहे हैं। कार्यकम स्थल पर उनको आवेदन करने की सुविधा कंपनी के द्वारा मुहैयाकराईजाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें