Tragic Accident Two Lives Lost in Tractor Overturn While Avoiding Student ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर और छात्र की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident Two Lives Lost in Tractor Overturn While Avoiding Student

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर और छात्र की मौत

Ghazipur News - ट्यूशन जा रहे एक छात्र को बचाने के प्रयास में टांड़ा गांव के पास एक ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में 55 वर्षीय मजदूर गरीब राम और आठ वर्षीय छात्र दानियल यादव की मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 18 May 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर और छात्र की मौत

सादात, हिन्दुस्तान संवाद। ट्यूशन जा रहे छात्र को बचाने के चक्कर में टांड़ा गांव के पास बिल्डिंग मैटेरियल लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर जहां चकफरीद निवासी 55 वर्षीय मजदूर गरीब राम की मौत हो गई। वहीं टांड़ा बैरख निवासी आठ वर्षीय छात्र दानियल यादव की भी जान चली गई। घटना से आक्रोशित छात्र के परिजनों ने ग्रामीणों संग बाहरीबाद से शादियाबाद जाने वाले मार्ग पर छात्र के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर बहरियाबाद और सादात पुलिस पहुंच गई। सादात पुलिस ने ट्रैक्टर स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया।

जानकारी के अनुसार बहरियाबाद के चकफरीद स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से ट्रैक्टर पर बालू, सीमेंट और अन्य सामान लादकर एक ट्रैक्टर बख्शुपुर जा रहा था। इसी दरम्यान टांड़ा बैरख के पास ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकफरीद निवासी शुभम मौर्या बाल बाल बच गया, लेकिन इंजन के पास बैठा चकफरीद गांव निवासी 55 वर्षीय मजदूर गरीब राम छिटककर नीचे गिर गया और बालू लदे ट्राली के नीचे दबकर गंभीर रूप घायल हो गया। जब तक बाहर निकाला जाता तब तक वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। मजदूर के शव को कब्जे में लेकर सादात पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे में घायल छात्र दानियल को परिजन लेकर जिला अस्पताल गए लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे में छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने उसका शव रखकर टांड़ा गांव के पास चक्काजाम कर दिया। सूचना के काफी देर बाद सादात एसओ बागीश विक्रम सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त कराया। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर जान गंवाने वाले बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकफरीद निवासी गरीब राम के तीन बेटे नगदू, नागेंद्र और सत्येन्द्र तथा तीन पुत्रियां सोनम सोनी, बाला हैं। इनमें केवल सत्येन्द्र अविवाहित है। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।