UP Bijnor Girl reached police station for permission to marry girlfriend mother claims daughter missing घर वालों ने बेटे की तरह पाली बेटी, अब सहेली से शादी की जिद पर अड़ी, साथ रहने की अनुमति लेने पहुंची थाने, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bijnor Girl reached police station for permission to marry girlfriend mother claims daughter missing

घर वालों ने बेटे की तरह पाली बेटी, अब सहेली से शादी की जिद पर अड़ी, साथ रहने की अनुमति लेने पहुंची थाने

यूपी के बिजनौर में दो सहेलियां शादी करने के लिए जिद पर अड़ गईं। उनके घर वाले नहीं माने तो घर से भाग गईं और पुलिस के पास अनुमति लेने पहुंची। वहीं, एक लड़की की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

Srishti Kunj संवाददाता, बिजनौरThu, 15 May 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
घर वालों ने बेटे की तरह पाली बेटी, अब सहेली से शादी की जिद पर अड़ी, साथ रहने की अनुमति लेने पहुंची थाने

यूपी के बिजनौर में दो सहेलियां शादी करने के लिए जिद पर अड़ गईं। उनके घर वाले नहीं माने तो घर से भाग गईं और पुलिस के पास अनुमति लेने पहुंची। वहीं, एक लड़की की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। मामला बिजनौर के अफजलगढ़ का है। दो सहेलियां साथ रहने के लिए घर छोड़कर चली गईं। तीन दिन पहले दोनो सहेलियां थाने पहुंची थी और शादी करने की अनुमति मांगी थी। बालिग होने के चलते दोनों को पुलिस ने नहीं रोका था। अब एक युवती की मां ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

अफजलगढ़ थाने के गांव निवासी महिला के पति की काफी पहले मौत हो गई थी। उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी को बेटे की तरह पाला। जिसके चलते लड़की का रहन सहन लड़कों की तरह हो गया। युवती ने घर चलाने के लिए पेट्रोल पंप पर काम किया। यहां तक कि ई-रिक्शा चलाकर मां और बहन की जिम्मेदारी उठाई। इस दौरान युवती का प्रेम प्रसंग अपनी सहेली के साथ हो गया। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं। तीन दिन पूर्व दोनों सहेलियां अफजलगढ़ थाने पहुंच गई और शादी करने की अनुमति मांगी।

ये भी पढ़ें:मथुरा के बरसाना में राधारानी मंदिर जाना हुआ आसान, आज से रोप वे शुरू

दोनों लड़कियों के बालिग होने के चलते पुलिस ने दोनों को साथ जाने से नहीं रोका। दोनों लिव इन में रह रही हैं। अब युवती की मां ने अफजलगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। एसओ अफजलगढ़ सुमित राठी ने मामले की जानकारी होने से इंकार किया है। मां ने गुमशुदगी की तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस जांच करेगी। हालांकि लड़कियों का कहना है कि वो एक-दूसरे से प्यार करती हैं और शादी करना चाहती हैं इसलिए दोनों साथ रह रही है। दोनों के घर वालों ने इससे इनकार किया है।