Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP assembly Budget session from today preparations to surround Yogi government chances of uproar

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से, योगी सरकार को घेरने की तैयारी, हंगामे के आसार

  • यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण होगा। विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी सपा सदस्य विरोध जताएंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से, योगी सरकार को घेरने की तैयारी, हंगामे के आसार

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मंगलवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तमाम मुद्दों पर खासे हंगामे के आसार हैं। सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण होगा। इसमें वह राज्य सरकार की उपलब्धियों व नीतियों की चर्चा करेंगी। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार 20 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। यह योगी सरकार का 9वां बजट होगा।

विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा महाकुंभ हादसे, जातीय जनगणना, मिल्कीपुर उपचुनाव, संभल हिंसा और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी सपा सदस्य विरोध जताएंगे जबकि सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी व उसके सहयोगी दलों के सदस्यों ने भी सपा के आरोपों का जवाब देने के लिए मुद्दे तलाश लिए हैं।

जनहित के मुद्दों को सदन में रखें, स्वस्थ चर्चा से कराएं प्रदेश का विकासः योगी

बजट सत्र को लेकर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। नेता सदन ने विपक्षी दलों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें एवं स्वस्थ चर्चा कर प्रदेश में विकास को और गति प्रदान करने में सरकार का सहयोग करें।

ये भी पढ़ें:कॉल सेंटर संचालक इस्तेमाल कर रहा था डायलर पर पाकिस्तान का इंटरनेट

मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास भी होता है और जनता की समस्याओं का समाधान भी। जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के हित से जुड़े हर मुद्दे पर सदन में सुचारू रूप से चर्चा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसका ध्यान सभी सदस्यों को रखना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी सदन के सुचारू संचालन के लिए सभी सदस्यों का सहयोग मांगा।बैठक में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से विनोद सरोज आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें