Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Four Trains to convert into Superfast check Train number and Fare Ticket Price Details

यूपी से होकर जाने वाली चार ट्रेनें बनेंगी सुपरफास्ट, यहां देखें ट्रेन नंबर और कितना किराया बढ़ा

आगरा से होकर झांसी की ओर जाने वाली 4 ट्रेनों को रेलवे सुपरफास्ट का दर्जा देने जा रहा है। उनकी स्पीड भी बढ़ाई जाएगी। किराया भी बढ़ जाएगा। नई व्यवस्था एक जनवरी 2025 से लागू होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगरा, अमित पाठकSat, 14 Sep 2024 03:45 AM
share Share

आगरा से होकर झांसी की ओर जाने वाली 4 ट्रेनों को रेलवे सुपरफास्ट का दर्जा देने जा रहा है। उनकी स्पीड भी बढ़ाई जाएगी। किराया भी बढ़ जाएगा। नई व्यवस्था एक जनवरी 2025 से लागू होगी। रेलवे पातालकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, मुंबई सीएसटी-अमृतसर एक्सप्रेस व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सुपरफास्ट देने जा रहा है। एक जनवरी 2015 से रेलवे बोर्ड देशभर में कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट का दर्जा देने की तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में आगरा से गुजरने वाली चार ट्रेनों पातालकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, मुंबई सीएसटी-अमृतसर एक्सप्रेस व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी रेलवे ने सुरफास्ट का दर्जा देने की घोषणा कर दी है।

रेलवे के सूत्रों का कहना है कि चारों ट्रेनों को सुरफास्ट का दर्जा मिलने के बाद चारों ट्रेनों की औसत स्पीड 100 से 110 किमी प्रतिघंटा तक हो जाएगी। स्पीड बढ़ने का फायदा सीधा यात्रियों को मिलेगा। अभी चारों ट्रेनों की औसत स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा है। चारों ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से लेकर गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के समय में 45 मिनट से 1 घंटेतककीबचतहोगी।

ये भी पढ़े:UP Rain: भारी बारिश-बिजली गिरने से मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

ये ट्रेन होंगी सुपरफास्ट
ट्रेन नंबर नाम
14623-24 पातालकोट एक्सप्रेस
11078-77 झेलम एक्सप्रेस
11057-58 मुंबई सीएसटी-अमृतसर एक्सप्रेस
18238-37 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

किराया हो जाएगा महंगा
पातालकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, मुंबई सीएसटी-अमृतसर एक्सप्रेस व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सुपरफास्ट का दर्जा मिलने के साथ ही इनमें सफर करना महंगा हो जाएगा। रेलवे के अनुसार फर्स्ट एसी से लेकर जनरल तक का किराया 20 से लेकर 60 रुपये तक बढ़ जाएगा। स्पीड बढ़ने के बाद आगरा से ग्वालियर और झांसी तक की दूरी इन ट्रेनों से 15 से 20 मिनट कम में तय होगी। हालांकि यात्रियों के किराए में 25 से लेकर 60 रुपए तक की बढ़ोत्तरी भी हो जाएगी। सुपरफास्ट की श्रेणी में आने पर 100 से 110 किमी प्रतिघंटा औसत स्पीड हो जाएगी। जिससे 100 किलोमीटर की दूरी मतलब ग्वालियर से झांसी तक की यात्रा एक से सवा घंटे में तय होगी। अभी इन ट्रेनों से पौने दो घंटे का समय लगता है।

टिकट चार्ज इस तरह बढ़ेगा
श्रेणी इतना किराया बढ़ेगा
जनरल कोच 20 रुपए प्रति टिकट
स्लीपर व थर्ड एसी कोच 45 रुपए प्रति टिकट
सेकंड व फर्स्ट एसी कोच 60 रुपए प्रति टिकट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें