Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Cm Yogi Adityanath Announces Compensation for next of kin of people died due to heavy rain or Lightning

UP Rain: भारी बारिश और बिजली गिरने से मौतों पर सीएम योगी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में भारी बारिश और बिजली गिरने से हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 14 Sep 2024 03:05 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने से हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश से 6 और बिजली गिरने से 1 की मौत हुई है। इनमें भारी बारिश से जनपद कन्नौज, मथुरा, इटावा, बुलन्दशहर, अमरोहा और गाजियाबाद में 1-1 तथा आकाशीय बिजली से जनपद श्रावस्ती में 1 की मौत हुई।

गंगा नदी जनपद बदायूं (कचलाब्रिज) में, केन नदी जनपद बांदा (बांदा) तथा चम्बल नदी धौलपुर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं। वर्तमान में प्रदेश के 11 जनपदों के 36 गांव, फर्रुखाबाद (11), गोण्डा (01), बलिया (02), लखीमपुर खीरी (05), बाराबंकी (01), जालौन (04), सीतापुर (01), देवरिया (01), बांदा (04), गौतमबुद्धनगर (01) तथा पीलीभीत (05) बाढ़ से प्रभावित हैं।

ये भी पढ़े:UP Rain: मानसून की विदाई में देरी का रिकॉर्ड, इस तारीख तक विदा होने का अनुमान

मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पीएसी की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु जनपद फर्रुखाबाद में पीएसी की 01 टीमें, जनपद गोण्डा में एसडीआरएफ की 01 एवं पीएसी की 01 टीमें, जनपद लखीमपुर खीरी में एसडीआरएफ की 02, एसडीआरएफ की 01 तथा पीएसी की 01 टीमें, जनपद बाराबंकी में पीएसी की 01 टीमें, जनपद जालौन में एसडीआरएफ की 01 टीमें, जनपद सीतापुर में पीएसी की 01 टीमें, जनपद बांदा में पीएसी की 01 टीमें, जनपद पीलीभीत में एसडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की 01-01 टीमें तैनात की गई हैं।

अब तक बाढ़ से प्रभावित 37 जनपदों के सापेक्ष वर्तमान में 11 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मृत्यु हुई है। मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की सहायता धनराशि प्रदान की जा चुकी है। अब तक 30 पशु हानि के सापेक्ष 30 प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान की जा चुकी है। अब तक 3,056 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनके सापेक्ष राहत सहायता वितरितकीजाचुकीहै।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख