बाल विवाह की दे टोल फ्री नंबर पर दे जानकारी
Unnao News - उन्नाव में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष से पहले बालिका और 21 वर्ष से पहले बालक का विवाह बाल विवाह की...

उन्नाव। जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय ने बताया है कि जिलाधिकारी गौरांग राठी व मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। 18 वर्ष से पहले बालिका व 21 वर्ष से पहले बालक का विवाह करना, बाल विवाह की श्रेणी में आता हे। उन्होंने बताया है कि यदि किसी व्यक्ति को बाल विवाह होने/कराये जाने की जानकारी मिले तो चाइल्ड हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर कार्यालय चाइल्ड हेल्प लाइन यूनिट कन्ट्रोल रूम उन्नाव सम्पर्क नं0-7880811098 एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव के सीयूजी नंबर 7518024022 पर अथवा अपने नजदीकी थाने अथवा बाल कल्याण समिति उन्नाव या जिला बाल संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में दे सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।