किशोरी से युवक की बदसलूकी, युवक की बजाए पिता पर पुलिस ने दर्ज किया केस
Unnao News - गंजमुरादाबाद में एक किशोरी को गांव के युवक ने गलत नियत से खेत में खींच लिया। किशोरी के चिल्लाने पर किसान आए, लेकिन आरोपी भाग गया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के पिता के खिलाफ मामला दर्ज...

गंजमुरादाबाद। खेत जा रही किशोरी को गांव का ही युवक गलत नियत से खेत में खींच कर ले गया। किशोरी के चिल्लाने पर मौजूद किसानों के पहुंचने पर आरोपी जानमाल की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के बजाए उसके पिता पर केस दर्ज कर लिया। सीओ बांगरमऊ ने बताया क्लर्क गलती है। जीडी एंट्री करवा कर सहीं करवा देंगे। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मां ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार दोपहर उसकी सोलह वर्षीय बेटी खेतों की तरफ जा रही थी। तभी गांव निवासी युवक उसे मक्का के खेत में खींच ले गया तथा गलत नियत से दबोच लिया।
विरोध कर किशोरी के चिल्लाने पर आसपास खेतों के किसान दौड़े तो आरोपी जानमाल की धमकी देकर मौके से भाग निकला। पीड़िता की मां ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपित पर कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बेटे के बजाए पिता पर केस दर्ज लिया। पुलिस ने प्यारेलाल पुत्र अजय पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।