ब्रेकर पर उछली बाइक से गिरी महिला की मौत
Jaunpur News - शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भादी मोहल्ले में बने ब्रेकर से

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भादी मोहल्ले में बने ब्रेकर से गुजर रही बाइक पर सवार महिला अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जिससे सिर में गम्भर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के मलहज गांव निवासी 50 वर्षीय कुमारी पत्नी अच्छेलाल हुब्बीगंज गांव में शादी समारोह में खाना बनाने गयी थी। गुरुवार देर शाम बाइक पर सवार हो घर जा रही थी। भादी मोहल्ला में बने बेढब ब्रेकर पर बाइक असंतुलित हो गयी। जिससे वह गिर गयी।
महिला भी सड़क पर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पति अच्छेलाल घर पर रहकर खेती करते हैं। दम्पति को तीन लड़के व एक लड़की है। सभी का विवाह हो चुका है। मौत से परिजनों में शोक व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।