मेटा ने बचाई जान! जहर पीकर युवक ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, अलर्ट मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
- शाहजहांपुर से एक अजब मामला सामने आया है। जहां एक युवक की जान मेटा की वजह से बच गई। दरअसल युवक ने जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। मेटा ने इसका अलर्ट जारी कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
यूपी के शाहजहांपुर से एक अजब मामला सामने आया है। जहां एक युवक की जान मेटा की वजह से बच गई। दरअसल युवक ने जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। मेटा ने इसका अलर्ट जारी कर दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई। युवक ने बताया कि दोस्तों के चक्कर में आकर उसने ये कदम उठाया था।
ये मामला सिंधौली ब्लॉक क्षेत्र का है। जहां मंगलवार रात 2 बजकर 25 मिनट पर एक युवक ने जहर पीने का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस पर मेटा कंपनी ने स्थानीय पुलिस को अलर्ट जारी किया। इस पर सिंधौली पुलिस ने मिली लोकेशन के आधार पर युवक को खोजा और उसे ले जाकर सिंधौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां काउंसलिंग के उसने दोस्तों के चक्कर में आकर मजाक मजाक में चूहे मार दवा पानी में मिला कर पीना और स्टेटस लगाया था। इस पर पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही हिदायत दी कि अगर भविष्य में युवक ने दोबारा ऐसा किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यूपी के शाहजहांपुर से एक अजब मामला सामने आया है। जहां एक युवक की जान मेटा की वजह से बच गई। दरअसल युवक ने जहर पीने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। मेटा ने इसका अलर्ट जारी कर दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई। युवक ने बताया कि दोस्तों के चक्कर में आकर उसने ये कदम उठाया था।
ये मामला सिंधौली ब्लॉक क्षेत्र का है। जहां मंगलवार रात 2 बजकर 25 मिनट पर एक युवक ने जहर पीने का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस पर मेटा कंपनी ने स्थानीय पुलिस को अलर्ट जारी किया। इस पर सिंधौली पुलिस ने मिली लोकेशन के आधार पर युवक को खोजा और उसे ले जाकर सिंधौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां काउंसलिंग के उसने दोस्तों के चक्कर में आकर मजाक मजाक में चूहे मार दवा पानी में मिला कर पीना और स्टेटस लगाया था। इस पर पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही हिदायत दी कि अगर भविष्य में युवक ने दोबारा ऐसा किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।|#+|
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात 2:25 बजे मेटा कंपनी से आत्महत्या से संबंधित एक पोस्ट का अलर्ट प्राप्त हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया सेल ने युवक की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सिंधौली थाने के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उप-निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार और कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार को मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने तुरंत युवक के घर पहुंचकर उसे सुरक्षित किया और सीएचसी सिंधौली ले जाया गया। वहां उसकी काउंसलिंग कराई गई ताकि उसे मानसिक रूप से समर्थन और मदद दी जा सके।