Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder in Lucknow mother and daughter murdered by slitting their throats inside the house

लखनऊ में डबल मर्डर, घर में घुसकर मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

  • लखनऊ से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। मलिहाबाद के ईसापुर गांव में किसी ने घर में घुसकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के शव कमरे में खून से लथपथ हाल में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 Jan 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on

Double Murder: यूपी के लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां घर में घुसकर 24 साल की महिला और उसकी 7 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव कमरे में खून से लथपथ हाल में मिला। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये घटना मलिहाबाद इलाके का है। ईसापुर गांव की रहने वाली मां-बेटी का शव बुधवार को मिलने से हड़कंप मच गया। किसी ने घर में घुसकर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए।

इस मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिस महिला की हत्या हुई है उसका पति मुंबई में रहकर काम करता है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, 30 लाख का था पैकेज
ये भी पढ़ें:मेटा ने बचाई जान! जहर पीकर युवक ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
ये भी पढ़ें:शादी से तीन दिन पहले युवती ने प्रेमी संग खाया जहर, इलाज के दौरान युवक की मौत

गोरखपुर में संदिग्ध हाल में मिला युवक का शव

यूपी के गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के उसरी के रहने वाले 22 साल के रामलाल उर्फ लाला की बुधवार को गीडा इलाके में नदी किनारे लाश मिली। 8 जनवरी को घर से निकला था और फिर रहस्यमय हाल में लापता हो गया था। सहजनवा पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी। इस बीच बुधवार को कालेसर मोक्षधाम के बीच राप्ती नदी के किनारे एक युवक का शव देकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की पहचान रामलाल उर्फ लाला के रूप में की। जानकारी होने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका व्यक्त की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें