Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teenage girl pregnant due to rape accused gave her abortion medicine condition worsened

रेप के चलते प्रेग्‍नेंट हुई किशोरी, आरोपी ने खिला दी गर्भपात की दवा; हालत बिगड़ी

  • बहेड़ी के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी से एक लड़के ने दुष्कर्म किया, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। करीब 3 महीने बीतने के बाद इसका खुलासा हुआ तो भेद खुलने के डर से आरोपी ने सोमवार को किशोरी को बातों में फंसाकर गर्भपात की दवा खिला दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, बरेली। हिन्‍दुस्‍तानTue, 8 Oct 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on

Teenage girl became pregnant due to rape: बरेली में एक किशारी रेप के चलते गर्भवती हो गई। किशोरी को आरोपी ने गर्भपात की दवा खिला दी। दवा खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में परिवार वालों ने उसे निजी मेडिकल कॉलेज में भब कराया है। मेडिकल कॉलेज की ओर से इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई है।

बहेड़ी के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी से एक लड़के ने दुष्कर्म किया, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। करीब तीन महीने बीतने के बाद इसका खुलासा हुआ तो भेद खुलने के डर से आरोपी ने सोमवार को किशोरी को बातों में फंसाकर गर्भपात की दवा खिला दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई तो मामला किशोरी के परिवार वालों की जानकारी में आया। उन लोगों ने पहले तो किशोरी उसे पास के ही डॉक्टर को दिखाया लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे बरेली रेफर कर दिया गया। 

अपराह्न करीब साढ़े चार बजे परिवार वालों ने किशोरी को बारादरी क्षेत्र स्थित रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज की ओर से इस संबंध में बारादरी पुलिस को सूचना देकर पीड़िता के बयान दर्ज करने को कहा गया है।

बारादरी पुलिस ने तत्काल इस बारे में बहेड़ी पुलिस को सूचना दी। किशोरी और आरोपी एक ही बिरादरी के बताए जा रहे हैं। हालांकि देर रात तक किशोरी के परिजन ने इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। बहेड़ी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि किशोरी के परिवार वालों ने कोई सूचना नहीं दी है। उन लोगों से संपर्क कर मामले की जांच और कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें