Revamp of Rural Roads in Siwan 176 New Roads Planned for Better Connectivity ग्रामीण कार्य विभाग पथ प्रमंडल दो में 176 बनेंगी नई सड़क, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRevamp of Rural Roads in Siwan 176 New Roads Planned for Better Connectivity

ग्रामीण कार्य विभाग पथ प्रमंडल दो में 176 बनेंगी नई सड़क

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । पचरुखी और सदर प्रखंड में फंसा हकामपचरुखी और सदर प्रखंड में फंसा हकाम

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 17 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण कार्य विभाग पथ प्रमंडल दो में 176 बनेंगी नई सड़क

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले जल्द ही गांवों की सड़कें ठीक हो जाएंगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क बेहतर होंगे। क्योंकि करीब-करीब सभी छोटी बड़ी सड़कों का कायाकल्प होने वाला है। ग्रामीण कार्य विभाग पथ प्रमंडल दो में करीब 176 नई सड़कों के निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है। इसको लेकर सभी नई बनने वाली सड़कों का टेंडर हो चुका है। इसमें अधिकतर एजेंसी विभाग के साथ एकरारनामा कर ली है। कुछ शेष एजेंसी रह गई है, जो एकरानामा की प्रक्रिया में है। गौर करने वाली बात है कि ग्रामीण कार्य विभाग ने इस बार कई महत्वपूर्ण सड़कें जिसपर आवागमन अधिक होता है।

इसे नया निर्माण के दौरान चौड़ी करेगा। इससे यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। साढ़े पांच मीटर चौड़ी कई सड़कों को किया जा रहा है। बता दें कि 176 नई बनने वाली सड़कों में 14 का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। शेष में कार्य शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं करीब 212 सड़कें जो मेंटेनेंस में है। इनमें जो कहीं-कहीं जर्जर हो गई है। इसे भी विधान सभा चुनाव से पहले दुरूस्त कर लिया जाएगा। इसको लेकर भी तैयारी जोरों पर चल रही है। इससे गांवों और टोलों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा सकेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा, स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में सुविधा होगी और मरीजों को अस्पताल ले जाने में सहुलियत मिलेगी। सात प्रखंडों की सड़कों को दुरूस्त करने की कवायद शुरू ग्रामीण कार्य विभाग पथ प्रमंडल दो में जीरादेई, मैरवा, नौतन, हुसैनगंज, आंदर, दरौली, गुठनी आदि प्रखंड आते हैं। इसमें इस प्रमंडल में जो भी सड़कें बननी है। इसका टेंडर हो चुका है। इसमें कई जगह कार्य लग भी गया है। शेष जगहों पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के लिए एजेंसियों को एकरानामा की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश कार्यपालक अभियता के द्वारा दिया गया है। विभाग से जानकारी मिली की इस महीने के अंत तक अधिकरत जगहों पर कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। बदली मोड़ से बंका मोड़ और चांप से गोपलापुर की सड़क होगी 5.5 मीटर चौड़ी ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कई पुरानी सड़कों को चौड़ी करने का निर्णय लिया गया है। इसमें नौतन प्रखंड के बदली मोड़ से बंका मोड़ जाने वाली सड़क, हुसैनगंज प्रखंड के चांप से गोपलापुर जाने वाली सड़क के साथ जीरादेई प्रखंड के जामापुर से आगे जाने वाली ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इससे जहां वनवे सड़क से लोगों को परेशानी होती थी। अब निजात मिलने की उम्मीद है। दोनों तरफ से वाहन को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। साथ ही जाम की स्थिति नहीं उत्पन्न होगी। परिवाद के चलते पचरुखी-बड़रम-सीवान बाइपास का टेंडर बाधित ग्रामीण सड़क के अलावा पथ निर्माण विभाग भी जिले में कई सड़कों का निर्माण करने जा रहा है। इसमें सबसे खास पचरुखी-बडरम- सीवान बाइपास है। इस सड़क का टेंडर फिलहाल परिवाद के चलते अधर में लटका हुआ है। इसकी सुनवाई चल रही है। जैसे सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होगी। अविलंब टेंडर कर एजेंसी के साथ एकरानामा की प्रक्रिया पूरी कर कार्य को शुरू कराया जाएगा। क्या कहते हैं अधिकारी हमारे पथ प्रमंडल में 176 सड़कें बननी है। इसमें 14 जगहों पर कार्य शुरू हो गया है। शेष जगहों पर भी जल्द कार्य शुरू होगा। हमारे प्रमंडल के जीरादेई, मैरवा, नौतन, हुसैनगंज, आंदर, दरौली, गुठनी आदि प्रखंड आते हैं। इसमें प्रस्तावित सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से पदाधिकारियों के देखरेख में हो रहा है। तेजप्रताप, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग दो, सीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।