Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़comedian Sunil Pal Kidnapping ransom buying gold what happened himself told

अपहरण, फिरौती, सोना खरीद... आखिर सुनील पाल के साथ क्या-क्या हुआ, कॉमेडियन ने खुद बताया

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में कई नई चीजें सामने आई हैं। इस तरह से बॉलीवुड के किसी मशहूर कलाकार को बुलाकर किडनैप करना और फिरौती की रकम का ऐसे इस्तेमाल करना पहली बार हुआ है। पूरे घटनाक्रम पर सुनील पाल ने हिन्दुस्तान से आपबीती साझा की है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मेरठ सलीम अहमदTue, 10 Dec 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन सुनील पाल को शो के लिए बुलाकर दिल्ली से मेरठ के बीच बदमाशों ने अपहरण किया और आठ लाख की फिरौती मेरठ में वसूली गई। फिरौती की रकम मेरठ के एक ज्वेलर के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराई गई और उससे सोने के सिक्के और चेन खरीदी। पूरे घटनाक्रम में कई नई चीजें सामने आई हैं। इस तरह से बॉलीवुड के किसी मशहूर कलाकार को बुलाकर किडनैप करना और फिरौती की रकम का ऐसे इस्तेमाल करना पहली बार हुआ है। पूरे घटनाक्रम पर सुनील पाल ने हिन्दुस्तान से आपबीती साझा की है।

सुनील पाल ने बताया कि शो के नाम पर उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें तारीख और स्थान हरिद्वार बताया। शो के लिए एडवांस भी दिया। फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे तो वहां उन्हें लेने के लिए कार भेजी गई। वह दिल्ली से चलकर दूसरे टोल पर पहुंचे तो वहां कार रोकी गई, इसी दौरान दूसरी गाड़ी वहां आई, जिसमें दो-तीन लोग थे। उन्होंने धोखे से मुझे गाड़ी में बैठा लिया और बोले, कहीं कोई शो नहीं है, तुमको किडनैप कर लिया गया है, हम इवेंट ऑर्गनाइजर नहीं, किडनैपर हैं। दस लाख रुपये फिरौती चाहिए।

सुनील पाल ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को इवेंट कंपनी का मालिक और नाम अनिल बताया था। शो की डेट दी और हरिद्वार में रेडिएशन जगह बताई। एडवांस भी दिया। इसके बाद हम मुंबई से फ्लाइट द्वारा दिल्ली पहुंचे। वहां से हमें कार में ले लिया गया। सुनील पाल ने बताया कि रास्ते में फोन आया, तब तक हम दिल्ली से दूसरे टोल पर आ गए थे। फोन पर कहा गया कि यहीं रुक जाओ। यहीं पर पूरा पेमेंट हो जाएगा। वहां रुके तो दूसरी गाड़ी आ गई। इसमें दो-तीन अनजान लोग थे। उन्होंने धोखे से गाड़ी में बैठा लिया और निकल पड़े। बदमाशों ने दस लाख रुपये फिरौती मांगी। आठ लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए लेने के बाद छोड़ा।

दोस्तों से बात करते और ट्रांजेक्शन करा लेते

सुनील पाल ने हिन्दुस्तान को बताया कि फिरौती की रकम वसूलने तक बदमाशों ने उन्हें कब्जे में रखा। बदमाश अपने दोस्तों-साथियों से बात करते, उनके नंबर पूछते और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लेते। आठ लाख रुपये की फिरौती ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए वसूलने के बाद मुझे सड़क के किनारे छोड़ दिया। कहां पर रखा इसका अंदाजा मुझे नहीं है, लेकिन सीढ़ी से चढ़ाकर किसी मकान में ऊपर रखा, इतना आभास है।

दो दिन रखा बंधक, मुंबई पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट

सुनील पाल ने बताया कि बदमाशों ने हाईवे पर एक ढाबे पर खाना भी खिलाया। दूसरी कार में बैठते ही आंखों पर पट्टी बांध दी। बदमाशों ने उनसे कहा कि इवेंट कहीं नहीं है, दो दिन तक बंधक बनाकर रखा। बदमाशों के चुंगल से मुक्त होने के बाद वह मुंबई पहुंचे। बदमाशों ने ही किराए के नाम पर उन्हें कुछ कैश दिया। मुंबई पहुंचकर परिजनों से उन्होंने अपने अपहरण की जानकारी दी। इसके बाद मुंबई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जल्द आएंगे मेरठ, पुलिस को दर्ज कराएंगे बयान

अपहरण और फिरौती वसूलने का मामला मुंबई में सुनील पाल की पत्नी ने दर्ज कराया था। अब इस मामले को मेरठ पुलिस को ट्रांसफर किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई मेरठ पुलिस करेगी। सुनील पाल ने हिन्दुस्तान को बताया कि मेरठ पुलिस के शीर्ष अफसरों ने उनसे बात कर घटनाक्रम की जानकारी ली है। कहा कि मेरठ पुलिस जब उन्हें बुलाएगी, वह मेरठ आकर बयान दर्ज कराने से लेकर जानकारी पुलिस को देंगे। उन्होंने कहा कि मेरठ पुलिस उनकी हेल्प कर रही है। वह भी पुलिस को जांच और कार्रवाई में पूरा सहयोग करेंगे।

वीडियो फुटेज और मोबाइल नंबर के जरिये जांच शुरू

फिलहाल मुकदमा मुंबई के शांताक्रूज थाने में दर्ज कराया गया है और जांच मेरठ भेजी गई है। हालांकि मेरठ पुलिस ने अभी मुकदमा ट्रांसफर होने से इंकार किया है। एसपी सिटी और एसओजी टीम को खुलासे के लिए लगाया है। दिल्ली से उत्तराखंड के बीच बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों के मोबाइल नंबर और सर्राफ कारोबारी के प्रतिष्ठान से पुलिस ने वीडियो फुटेज कब्जे में ले ली है।

ढाबे से अपहरण

सुनील पाल दरभंगा से दो दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से इनोवा कार में सवार होकर हरिद्वार में एक जन्मदिन कार्यक्रम में शो के लिए लेकर जाया गया। रास्ते में दिल्ली से मेरठ के बीच ढाबे पर कुछ बदमाशों ने सुनील पाल का दूसरी कार में अपहरण कर लिया। बदमाशों ने दो दिन तक सुनील पाल को एक मकान में बंधक बनाकर रखा और धमकी दी। बदमाशों ने मेरठ में आठ लाख रुपये की फिरौती वसूली।

फिरौती की रकम से सोने के सिक्के और चेन खरीदी

शातिर बदमाशों ने मेरठ के दो ज्वेलर्स न्यू राधेलाल रामअवतार और आकाश गंगा ज्वेलर्स से आठ लाख के सोने के सिक्के और चेन खरीदी। सर्राफ कारोबारियों के बैंक खातों में फिरौती में मंगवाई रकम को सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिया। इसके बाद बदमाश सोने का सामान लेकर फरार हो गए। उधर, मुंबई में शांताक्रूज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले की जांच मुंबई पुलिस के अनुसार मेरठ पुलिस को भेज दी गई है। हालांकि मेरठ पुलिस ने अभी जांच मिलने से इंकार किया है।

खुलासे के लिए एसओजी टीम को लगाया है। एसओजी टीम ने बदमाशों की वीडियो फुटेज और उनके नंबर पर छानबीन शुरू कर दी है। वेस्ट यूपी के सभी जिलों की एसओजी टीम और उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया है, ताकि वीडियो में दिखाई दे रहे बदमाशों की शिनाख्त हो सके। जिस मोबाइल नंबर से सर्राफ कारोबारियों को कॉल किया जा रहा था, वह नंबर बंद है।

पिछले साल हरिद्वार गए थे सुनील पाल, वहीं लिया था मोबाइल नंबर

पिछले साल भी हरिद्वार में एक शो हुआ था, जिसमें कॉमेडियन सुनील पाल गए थे। बताया जा रहा है कि शो में उनसे कुछ लोगों ने मुलाकात की और मोबाइल नंबर भी लिया था। माना जा रहा है कि उन्हीं में से किसी एक ने इस बार भी हरिद्वार में शो के लिए सुनील पाल से बात की और शो के लिए बुलाया था।

ग्रेट इंडियन लॉफ्टर शो से चर्चा में आए थे सुनील पाल

सुनील पाल की पहचान हास्य कलाकाल के रूप में है, वह वर्ष 2005 में ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो के विजेता रह चुके हैं। शो जीतने के बाद सुनील पाल फिल्मों में काम करने लगे। उन्होंने हम, फिर हेराफेरी, अपना सपना मनी-मनी, बॉम्बे टू गोवा, मनी बैक गारंटी, मैं हूं रजनीकांत, डर्टी पॉलिटिक्स, तेरी भाभी है पगले जैसी फिल्मों में काम किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें