सुलतानपुर-ट्रेन से गिरने से युवक गम्भीर रूप से घायल
Sultanpur News - चांदा, सुलतानपुर में एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार को महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास हुई। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा में भर्ती कराया गया है,...

चांदा, सुलतानपुर। ट्रेन से गिरकर युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को दोपहर बाद चांदा कोतवाली क्षेत्र के महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के पाण्डेयपुर कोथरा खुर्द के पास सुलतानपुर जौनपुर रेलखण्ड के रेलवे पटरी के किनारे ट्रेन से गिरा। डायल 112 की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा भर्ती कराया गया। जिला हॉस्पिटल रिफर एक हाथ व एक पैर टूटा। घायल की शिनाख्त अभी तक नही हो सका है । इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरसी यादव ने बताया कि युवक बोल नही पा रहा है। सकी हालत गम्भीर बनी हुई है चांदा पुलिस को जानकारी दे दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।