PAC Presidents Meeting Deadline for CMR Reports and Upcoming General Assembly 15 जून तक सीएमआर रिपोर्ट जमा करें पैक्स अध्यक्ष, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPAC Presidents Meeting Deadline for CMR Reports and Upcoming General Assembly

15 जून तक सीएमआर रिपोर्ट जमा करें पैक्स अध्यक्ष

अनुमंडल सभागार में पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई, जिसमें सीएमआर रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा 15 जून निर्धारित की गई। डीसीओ अनिल कुमार गुप्ता ने सभी पैक्स अध्यक्षों को 29 जून को आमसभा आयोजित करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 18 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
15 जून तक सीएमआर रिपोर्ट जमा करें पैक्स अध्यक्ष

अनुमंडल सभागार में पैक्स अध्यक्षों की हुई बैठक समय सीमा के भीतर सीएमआर रिपोर्ट जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई 29 जून को पैक्स क्षेत्रों में आमसभा आयोजित करने का नर्दिेश त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय पैक्स की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीसीओ अनिल कुमार गुप्ता ने की। बैठक में छातापुर प्रखंड के 23 एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड के 27 पैक्स अध्यक्षों ने भाग लिया। डीसीओ ने पैक्सों के कार्यों की समीक्षा की और उनके पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पैक्सों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनश्चिति करना आवश्यक है। उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों को 29 जून को अपने-अपने पैक्स क्षेत्रों में आमसभा आयोजित करने का नर्दिेश दिया, ताकि सदस्यों को भी योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी मिल सके।

इसके साथ ही डीसीओ ने सभी पैक्स अध्यक्षों को 15 जून तक सीएमआर रिपोर्ट जमा करने का नर्दिेश दिया। कहा कि तय समय सीमा के भीतर रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले पैक्सों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में विभन्नि योजनाओं के कार्यान्वयन, अनाज अधप्रिाप्ति, भंडारण, वितरण एवं वत्तिीय प्रबंधन को लेकर भी चर्चा की गई। डीसीओ ने कहा कि सहकारिता विभाग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए पैक्स अध्यक्षों को अपनी जम्मिेदारियों का ईमानदारी से नर्विहन करना होगा। बैठक में छातापुर व त्रिवेणीगंज के बीसीओ सहित पैक्स अध्यक्ष कौशल यादव, संजीव यादव, वरेंद्र कुमार यादव, मिथिलेश यादव, दिगम्बर यादव, संजीव कुमार यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।