हनुमान मंदिर के तृतीय स्थापना पर भक्तिमय हुआ शहर
हनुमान मंदिर के तृतीय स्थापना पर भक्तिमय हुआ शहर हनुमान मंदिर के तृतीय स्थापना पर भक्तिमय हुआ शहरहनुमान मंदिर के तृतीय स्थापना पर भक्तिमय हुआ शहरहनुमा

कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर का तृतीय स्थापना वर्ष शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के व्यवस्थापक सह अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार की अहले सुबह कार्यक्रम की 8:00 बजे वंदना कार्यक्रम के बाद हनुमान जी का पूजन और संध्याकालीन आरती से किया गया। शाम सात बजे से कलकत्ता के भजन गायक आनंद द्वारा जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति की गंगा में डुबकी लगाई। अध्यक्ष ने बताया कि जागरण के समापन पर दीपोत्सव, भव्य आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।