SSB Conference Emphasizes Discipline and Vigilance at India-Nepal Border सैनिक सम्मेलन में कमांडेंट ने दिए अनुशासन, सजगता के निर्देश, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSSB Conference Emphasizes Discipline and Vigilance at India-Nepal Border

सैनिक सम्मेलन में कमांडेंट ने दिए अनुशासन, सजगता के निर्देश

Lakhimpur-khiri News - गदनिया एसएसबी मुख्यालय पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने बल के मूल सिद्धांतों अनुशासन, निष्ठा और सजगता पर जोर दिया। उन्होंने सभी कार्मिकों को साइबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 May 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
सैनिक सम्मेलन में कमांडेंट ने दिए अनुशासन, सजगता के निर्देश

गदनिया एसएसबी मुख्यालय पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में द्वितीय कमान अधिकारी माधब चन्द्र घोष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन की शुरुआत सशस्त्र सीमा बल के शीर्षक गीत से हुई। संबोधित करते हुए कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने बल के मूल सिद्धांतों अनुशासन, निष्ठा और सजगता पर जोर दिया। कहा कि बल का प्रत्येक सदस्य ऊंचे दर्जे का अनुशासन बनाए रखे। उन्होंने सरकारी संपत्ति की उचित देखभाल, संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम, पीटी एवं योग को जीवन में अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा एक खुली एवं अतिसंवेदनशील सीमा है, जहां हर समय सतर्कता एवं सजगता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि हम सीमा पर मुस्तैदी से तैनात रहें, तो कोई भी शत्रु हमारे देश की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता। समाज में बढ़ते साइबर अपराधों की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सभी कार्मिकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर बल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या गतिविधि साझा न करने की सख्त हिदायत दी। सैनिक सम्मेलन का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।