शिकारपुर में कटाव रोधक कार्य का जायजा लिये विधायक डा शकील
शिकारपुर में कटाव रोधक कार्य का जायजा लिये विधायक डा शकील शिकारपुर में कटाव रोधक कार्य का जायजा लिये विधायक डा शकील शिकारपुर में कटाव रोधक कार्य का जा

सालमारी, एक संवाददाता कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डा शकील अहमद खान ने शनिवार को बलिया बेलौन क्षेत्र के पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुने साथ ही महानंदा नदी के शिकारपुर में कटाव रोधक कार्य का स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ जायजा लेते हुए विभाग के अधिकारी एवं संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा की हर हाल में समय सीमा के अन्दर कटाव रोधक कार्य पूरा करना है। काम में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। स्थानीय लोगों को काम के गुणवत्ता पर नजर रखने की सलाह दी गयी। कहीं से किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
बाढ़ पुर्व तैयारी के लिए भी विभाग को सचेत किये। इस दौरान विभिन्न पंचायतों में लोगों से मिल कर समस्यायों से अवगत हो कर समाधान करने का आश्वासन दिये। शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने विधायक से बिदेपुर सब पावर स्टेशन की समस्या बताते हुए निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने की बात कहे। उन्होंने बताया की सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस का हल निकलेगा।विभाग की मनमानी के बारे पर बताया की विभाग में लापरवाही नहीं चलने दिया जायेगा। सभी कर्मी का काम के प्रति जवाबदेही है। लोगों का काम समय पर नहीं होगा तो इस का परिणाम कर्मी को भुगतना पड़ेगा।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सहरयार आलम, एकबाल हुसैन, तनवीर रेजा, नीरज साह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।