सुलतानपुर-विवादित भूमि पर हवन को लेकर दो पक्षों में तनाव
Sultanpur News - कुड़वार में रामचरितमानस पाठ के बाद विवादित जमीन पर हवन करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। वारिस अली ने अपनी बैनामे की जमीन बताकर अन्य पक्ष को हवन करने से रोका। पुलिस और राजस्व निरीक्षक ने मामले को...

कुड़वार, संवाददाता। रामचरितमानस पाठ के बाद विवादित जमीन पर हवन करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए हवन कार्य सम्पन्न करवाया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरमपुर गांव में विवादित भूखंड को लेकर एक बार फिर तनाव तब बढ़ गया जब शनिवार को राम चरित मानस पाठ के बाद हवन करने का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिस पर वारिस अली ने अपनी बैनामे की जमीन बताकर दातालाल कोरी और मोहनलाल कोरी को उक्त जमीन पर हवन करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। वारिस अली पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण स्थानीय पुलिस,बन्धुआकला, धनपतगंज, बल्दीराय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची।राजस्व निरीक्षक त्रिलोकीनाथ मिश्रा भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वारिस अली पक्ष को समझा-बुझाकर हवन सम्पन्न कराया। सूचना पर एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी व सीओ सिटी प्रशांत सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कुड़वार-अलीगंज मार्ग पर बहमरपुर में दातालाल व मोहनलाल कोरी का मकान बना है। बगल में परिवार के ही भवानीफेर का मकान था। जिसे कुछ वर्ष पूर्व वारिस अली को बैनामा कर दिया था। मोहनलाल पक्ष ने दुर्गा पूजा के समय में इसी स्थान पर दुर्गा प्रतिमाएं बेचने के लिए बनायी। एक मूर्ति बच गयी। जो मौके पर अभी भी रखी है। पिछले महीने 27तारीख को मूर्ति को भीगने से बचाने के लिए दलित वर्ग चद्दर रखने लगा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें दलितों ने वारिस पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक त्रिलोकीनाथ मिश्रा ने बताया कि उक्त भूखंड वर्ग छह की आबादी है। इसका एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।