झांसा देकर बैनामा कराया, केस दर्ज
Sultanpur News - कादीपुर में कोतवाली पुलिस ने चेक से भुगतान का झांसा देकर जमीन का बैनामा करवाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रामपूजन का आरोप है कि मंगलेश, उर्मिला और शिव बहादुर ने बिना पैसे दिए...

कादीपुर। कोतवाली पुलिस ने चेक से भुगतान का झांसा देकर बैनामा करवाने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। क्षेत्र के बुढ़ाना निवासी रामपूजन का आरोप है कि बीते 17 मार्च को कस्बा निवासी मंगलेश उनकी पत्नी उर्मिला तथा रामपुर खुर्द निवासी शिव बहादुर ने पीड़ित की ग्राम बुढ़ाना और सलाहपुर की जमीन बिना कोई भुगतान दिए ही बैनामा करवा लिया। बाद में 29 अप्रैल को उसी जमीन को उर्मिला के नाम दानपत्र लिख दिया। आरोप है कि रामपूजन को एचडीएफसी बैंक के दो चेक दिए गए। जिनमें से एक पर शब्दों में दस लाख लिखा था और अंकों में एक लाख लिखा था तथा दूसरे चेक पर चालीस हजार लिखा था।
लेकिन पीड़ित रामपूजन के खाते में कोई रुपया नहीं आया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस तीनों आरोपियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।