Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPolice File Case Against Man for Setting Wheat Crop on Fire in Kadi Pur
सुलतानपुर-गेहूं की फसल में आग लगाने के मामले में केस दर्ज
Sultanpur News - कादीपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ गेहूं की फसल में आग लगाने का मामला दर्ज किया गया है। पुष्पा देवी ने अपनी जमीन पर खड़ी फसल में आग लगाने का आरोप लगाया है। घटना 12 मई की रात को हुई, जब विपक्षी ने फसल को...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 16 May 2025 01:17 AM

कादीपुर, संवाददाता। खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया बाजार में पुष्पा देवी पत्नी पन्नालाल ने बैनामे से जमीन खरीदी है। जिस पर उनकी गेहूं की फसल खड़ी थी। आरोप है कि 12 मई की रात लगभग 9:00 बजे गांव के ही उनके विपक्षी ने गेहूं की फसल में आग लगा दी। फसल को जलते देख पीड़िता जब खेत में पहुंची तो देखा विपक्षी आग लगाकर भाग रहा था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को देर शाम गांव के ही मग्धू के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।