Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरNegligence of UPIDA Officers Vehicles Crash into Dead Nilgai on Purvanchal Expressway

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मृत वनरोज से टकराए वाहन

यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी लाप

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 21 Aug 2024 04:59 PM
share Share

यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई वे पर वनरोज मृत पड़ा रहा,अधिकारियों को जानकारी तक नहीं

सुलतानपुर।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दो वाहन मृत वनरोज से टकराकर पलट गए। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मगर,यूपीडा की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वे पर वनरोज मृत पड़ा रहा,अधिकारियों को जानकारी तक नहीं हुई।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 112.200 पर मंगलवार को रात एक वनरोज यानी नीलगाय किसी वाहन से टकराकर मर गया। मगर, यूपीडा के अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लग सकी। मुख्य सड़क पर नीलगाय की मृत शरीर पड़ रही और आवागम चलता रहा। इस बीच गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज निवासी मिर्जा फरीद बेग अपनी स्कार्पियों गाड़ी से जा रहे थे। यकायक अंधेरा होने के कारण मृत नीलगाया से टकरा गए,गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पर,गाड़ी पर सवार किसी को चोट नहीं आई।

इसके कुछ ही देर बाद मऊ जिले के ओम स्वर्णकार वाहन लेकर पहुंचे,वे भी नीलगाय से टकरा गए,गाड़ी पलट गई। इसमें सभी गाड़ी सवार बाल-बाल बच गए। गाड़ी पलटने की सूचना पर यूपीडा के एएसओ परमात्मा सिंह, एसएसओ रामचन्द्र वर्मा गश्तीदल के सुरक्षा कर्मी के साथ मौके पर पहुंचे। नीलगाय और गाड़ी हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई। उसके बाद एक्सप्रेस वे पर संचालन सामान्य हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें