विवाहिता गहने लेकर लापता, गुमशुदगी दर्ज
Sultanpur News - दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 28 वर्षीय विवाहिता रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। महिला अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ मायके में रह रही थी। उसके पिता ने बताया कि 8 मई को वह घर में रखे गहने लेकर...

दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 28 वर्षीय विवाहिता के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। महिला अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी। जबकि उसका पति रोजगार के सिलसिले में अमृतसर में है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि उनकी बेटी बीती 8 मई को घर में रखे गहने लेकर कहीं चली गई है और तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के तीन छोटे बच्चे भी हैं, जिन्हे भी वह छोड़ गयी हैं। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में गुमशुदगी दर्ज है और विवाहिता की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।