युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीरता दिखाए सरकार
अखिल क्षत्रिय महासभा ने उठाया छात्रों के आंदोलन का मुद्दायुवाओं के भविष्य को लेकर गंभीरता दिखाए सरकारयुवाओं के भविष्य को लेकर गंभीरता दिखाए सरकारयुवाओ
अखिल क्षत्रिय महासभा ने उठाया छात्रों के आंदोलन का मुद्दा सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार को इसका संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह बातें अखिल क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कही।
पिछले कई दिनों से प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन चल रहा है। इस मुद्दे पर अखिल क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोक सेवा आयोग मनमानीपूर्ण रवैया अपना रहा है। जब एक बार नोटिफिकेशन जारी हो गया तो बीच में प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। बेरोजगार युवा लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं। उनके भविष्य के प्रति सरकार को जिम्मेदारी से सोचना चाहिए। युवा सड़क पर उतरेंगे तो सरकार को भी दिक्कत होगी। अभी आंदोलन सिर्फ प्रयागराज और कुछ महानगरों तक ही है। अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ तो यह कई और जगह भी हो सकता है। सरकारी मशीनरी को निष्पक्ष भाव से काम करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।