यूपी : बदायूं में रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव पुरा निवासी देवता (27)...
Shivendra Singh एजेंसी, बदायूंSun, 27 Dec 2020 12:52 PM

उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव पुरा निवासी देवता (27) एवं बबलू (45) बीती रात बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे कि सहसवान कोतवाली क्षेत्र के फौजी ढाबा के निकट सामने से आ रही बदायूं डिपो की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक बस को दौड़ा कर ले गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और उनके परिवार को सूचना दी। पुलिस ने पीछा कर बस को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर | पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |