आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एमबीबीएस छात्र की मौत
अलीगढ़ से लखनऊ जा रही एक कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो। उन्हें इलाज के लिए कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया...

अलीगढ़ से लखनऊ जा रही एक कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो। उन्हें इलाज के लिए कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वो लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र था।
बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन के मेडिकल रोड जामिया उर्दू चौराहा, दोदपुर निवासी फरीद, अमीरुद्दीन व करीम कार पर सवार होकर अलीगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। गुरुवार की सुबह छह बजे के करीब जब उनकी कार एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा के फगुहा भट्ठा से होकर गुजरी तो ठठिया थाना क्षेत्र केअलमापुर गांव के सामने से किलोमीटर 197 से गुजरते समय अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे की सूचना होते ही यूपीडा कर्मी व तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। हालत गंभीर होने पर तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया। जहां इलाज के दौरान घायल करीम ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि हादसे में जान गंवाने वाला करीम ऐरा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। अन्य दोनों घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की घायलों के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।