Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fatehpur : Two men died while two more injured in road accident

फतेहपुर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल

फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के खागा-किशनपुर मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी और एक महिला तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खागा...

Shivendra Singh भाषा, फतेहपुरFri, 1 Oct 2021 01:38 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल

फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के खागा-किशनपुर मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी और एक महिला तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम को खागा-किशनपुर मार्ग में त्रिलोचनपुर गांव के नजदीक दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में नया पुरवा गांव के रहने वाले सुनील यादव (35) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार टेसाही बुजुर्ग गांव के छोटे प्रकाश (32) की इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।

एसएचओ ने बताया कि हादसे में सुनील यादव की पत्नी कलावती (33) और छोटे प्रकाश के दोस्त गोपी (25) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएचओ उन्होंने बताया कि सुनील यादव और छोटे प्रकाश के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें