Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Special train will run from today for the candidates of UP Police Constable Recruitment Exam, know the schedule

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए आज से चलेगी विशेष ट्रेन, जानें शेड्यूल

UP Police Constable Recruitment : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए आज से विशेष ट्रेन चलेगी। परीक्षार्थी रेल गाड़ियों के रूट, ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करके जानकारी ले सकते है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 08:43 AM
share Share

रेलवे प्रशासन ने उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को लखनऊ से कानपुर और कानपुर से रायबरेली के बीच चलेंगी। वहीं आगामी दिनों में परीक्षा की तारीखों में आधा दर्जन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाकर चलाया जाएगा। परीक्षार्थी रेल गाड़ियों के रूट, ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करके जानकारी ले सकते है।

31 तक चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04298 कानपुर सेंट्रल से लखनऊ, यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से दोपहर तीन बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी

ट्रेन नंबर 04154 कानपुर सेंट्रल से रायबरेली, यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से शाम पौने छह बजे रायबरेली के लिए रवाना होगी

इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त डिब्बे लगेंगे

ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक

ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में 1 से तीन सितंबर तक

गोरखपुर-बादशाहनगर-गोरखपुर विशेष ट्रेन 26 तक

ट्रेन नंबर 05127 गोरखपुर से शाम 04.05 बजे चलकर दूसरे दिन रात 12:10 बजे बाराबंकी, 12:20 बजे सफेदाबाद, 12:30 बजे मल्हौर, 12:40 बजे गोमतीनगर से छूटकर बादशाहनगर रात 01.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05128 बादशाहनगर नगर से रात 3.15 बजे चलकर गोमतीनगर से 3.22 बजे, मल्हौर से 03.42 बजे, सफेदाबाद से 03.53 बजे, बाराबंकी से 04.02 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 11.25 बजे पहुंचेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें