Grand Shri Ram Katha Begins with Kalash Yatra in Bijpur कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsGrand Shri Ram Katha Begins with Kalash Yatra in Bijpur

कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ

Sonbhadra News - बीजपुर में बेड़िया हनुमान मंदिर से सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। 1100 महिलाओं ने कलश उठाकर भजन कीर्तन करते हुए रिहंद जलाशय से जल लेकर मंदिर में स्थापित किया। कथा का आयोजन 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 31 March 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ

बीजपुर। बीजपुर बाजार स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर प्रांगण से सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने कलश उठा कर भजन कीर्तन करते हुए रिहंद जलाशय से जल भरकर वापस मंदिर प्रांगण में कलश की स्थापना की। बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास ने बताया कि श्रीराम कथा में प्रसिद्ध संत, कथा वाचक हिमाचल प्रदेश निवासी राममोहन दास के मुख से संगीतमयी श्रीराम कथा की अमृत वर्षा की जाएगी। जिसमें कई धार्मिक स्थलों के अन्य महात्मागण एवं विद्वान भी उपस्थित होंगे। श्रीरामकथा की अमृत वर्षा का श्रद्धाजु मंगलवार एक अप्रैल से आठ अप्रैल तक आनंद लेंगे। छह अप्रैल को धूमधाम से राम जन्मोत्सव मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। नौ अप्रैल रविवार को विशाल भंडारे के साथ रामकथा का समापन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।